22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : आज खुलेंगे मां के पट, दर्शन के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु, जिले में अलग-अलग जगहों पर भव्य पंडाल बनकर हुए तैयार

Gopalganj News : दुर्गापूजा को लेकर मां का द्वार सज-धज कर तैयार हो गया है. बंगाल के तर्ज पर बने पंडाल अलग छटा बिखेरने लगे हैं. बुधवार की दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक सभी पंडालों में पट खुल जायेंगे. पट के खुलने के साथ ही आस्था का सैलाब पंडालों की ओर उमड़ पड़ेगा, शहर से लेकर गांव तक जगह- जगह दुर्गा पूजा के पंडाल बनकर तैयार है, जहां प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.

गोपालगंज. दुर्गापूजा को लेकर मां का द्वार सज-धज कर तैयार हो गया है. बंगाल के तर्ज पर बने पंडाल अलग छटा बिखेरने लगे हैं. बुधवार की दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक सभी पंडालों में पट खुल जायेंगे. पट के खुलने के साथ ही आस्था का सैलाब पंडालों की ओर उमड़ पड़ेगा, शहर से लेकर गांव तक जगह- जगह दुर्गा पूजा के पंडाल बनकर तैयार है, जहां प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. वहीं बुधवार को माता रानी के पट भी खुल जायेंगे. इसके साथ ही भक्त मां के दर्शन कर सकेंगे. अभी से ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. शहर से लेकर गांव के चौक- चौराहों पर भव्य सजावट की गयी है. शहर में सर्वाधिक आकर्षक घोष मोड़ पर कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर का स्वरूप अनोखी छटा बिखेर रहा है, तो बंजारी में एनएच के किनारे वृहद परिसर में भव्य स्वरूप का पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है. राजेंद्र नगर बस स्टैंड में केदारनाथ मंदिर के स्वरूप का बना पंडाल उत्तराखंड की पहाड़ी वादियों का एहसास दिला रहा है. हजियापुर मोड़ पर पहली बार मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है. इससे पहले यहां ऐतिहासिक इमारतों तथा विज्ञान से जोड़कर पंडाल बनाया जाता था. मौनिया चौक पर भवानी दल की ओर से भी भव्य पंडाल बनाया गया है. कॉलेज रोड में सिंहासिनी दल के द्वारा भव्य पंडाल के साथ सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया गया है. शहर के हर चौक पर एक बेहतर पंडाल आकर्षण का केंद्र बना है, रंग-बिरंगी लाइटिंग व झालर से जगमगाया शहर शहर में हर कदम पर रंग-बिरंगी लाइटिंग व झालर लगा कर शहर को जगमग कर दिया गया है. घोष मोड़ पर छात्र दल की ओर से घोष मोड़ से पुरानी चौक तक पश्चिम दिशा में अस्पताल गेट तक लाइटिंग से कवर किया गया है. घोष मोड़ से चिराई घर तक आकर्षक लाइटिंग की गयी है. बस स्टैंड की श्री नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से अंबेडकर चौक तक लाइटिंग की गयी है. हजियापुर से थाना तक लाइटिंग की गयी, बंजारी में न्यू राज दल की और से लाइटिंग का इंतजाम किया गया है, जो भव्य बना है. शहर की सभी प्रमुख सड़कों को पंडालों से कवर किया गया है. उसी प्रकार मौनिया चौक से लेकर जादोपुर रोड को कवर किया गया है. जंगलिया मोड़ से श्याम सिनेमा रोड को पुरानी चौक तक भव्य सजावट की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें