Gopalganj News : ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत, दूसरा घायल, ट्रक चालक फरार

Gopalganj News : गोपालगंज में अर्धनिर्मित नेशनल हाइवे पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:59 PM

गोपालगंज. गोपालगंज में अर्धनिर्मित नेशनल हाइवे पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा मांझा थाने के कोइनी गांव के पास एनएच-27 पर हुआ. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ खास गांव के रामजी मिश्र के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल युवक मांझा थाना क्षेत्र के वृत्ति टोला गांव के रामाधार सिंह का पुत्र मनोज कुमार सिंह है. मुकेश कुमार एमआर था. बताया जाता है कि मनोज कुमार सिंह व मुकेश कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर महम्मदपुर जा रहे थे. इसी बीच मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. इससे दोनों घायल हो गये. हादसे में एमआर मुकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मनोज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

दो साल पहले हुई थी मुकेश की शादी

हादसे में मुकेश कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार की शादी दो साल पहले ही हुई थी. वह तीन भाइयों में मंझला था. मुकेश की मौत के बाद गमगीन परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे थे. उधर, मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version