गोपालगंज. खेल के क्षेत्र में जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत शहर के कमला राय कॉलेज के परिसर में 14 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण कराया जायेगा. बिहार सरकार भवन निर्माण निगम के अधिकारियों ने सोमवार को कमला राय कॉलेज के परिसर में चयनित स्थल का निरीक्षण किया. साइट प्लान तैयार किया तथा एस्टिमेट बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया. जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद ने बताया कि मल्टीपर्पस हॉल बनाने के लिए कमला राय कॉलेज से प्रस्ताव मांगा गया था. प्रस्ताव मिलने के बाद अब यह काम अप्रूवल स्टेज में है. जल्द ही हॉल बनाने का काम शुरू हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार भवन निर्माण निगम के अधिकारी कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद, सदर अंचल के सीओ, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय समेत अन्य लोग आदि मौजूद रहे. मल्टीपर्पस हॉल 4000 स्क्वायर मीटर में फैला होगा, जो कॉलेज में प्रवेश करने वाले रास्ते की पूरब दिशा में होगा. हॉल में लगभग आधा दर्जन इंडोर खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट बनाये जायेंगे. पर्याप्त शौचालय तथा ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था होगी. हॉल के अंदर व बाहर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इन खेलों के लिए बनेगा स्पेशल कोर्ट मल्टीपर्पस हॉल में मुख्यत: बैडमिंटन, जूडो कराटे, कुश्ती, हैंडबॉल, कबड्डी, वाॅलीबाॅल के लिए अलग-अलग कोर्ट बनाये जायेंगे. इन खेलों से जुड़े खिलाड़ी यहां नियमित प्रैक्टिस कर पायेंगे. वहीं मल्टीपर्पस हॉल बनने से जिले के खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. खेल विशेषज्ञों ने बताया इससे जिले के खिलाड़ियों को नियमित प्रैक्टिस के लिए बेहतर कोर्ट मिल जायेगा, जिसकी बदौलत वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे. जिले का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा. साथ ही बड़े खेलों की मेजबानी जब गोपालगंज को मिलेगी इससे भी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है