17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : नारायणी महोत्सव आज, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, डुमरिया में हिंदी और भोजपुरी के गायक और कलाकार महोत्सव में बांधेंगे समां

Gopalganj News : बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरिया घाट पुल पर स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर नारायणी महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार की शाम 4:00 बजे होगा. महोत्सव का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे.

गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरिया घाट पुल पर स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर नारायणी महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार की शाम 4:00 बजे होगा. महोत्सव का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम तथा जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णानंद पासवान भी उपस्थित रहेंगे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नारायणी महोत्सव 4:00 बजे से आयोजित होगा. सभी गण्यमान्य अतिथियों को सम्मानित करते हुए दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ होगा. स्वागत उद्बोधन के बाद गंगा आरती एवं शंखनाद के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ होगा. इसमें मुख्य रूप से मुंबई के प्रसिद्ध सूफी गजल गायक निषाद अहमद की प्रस्तुति के साथ स्थानीय कलाकारों में सरस्वती कला केंद्र गोपालगंज का समूह नृत्य, भोजपुरी गायक अमित कुमार, भोजपुरी लोक गायिका अनु दुबे की मनमोहक प्रस्तुतियां समारोह के आकर्षण का केंद्र रहेंगी. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने अपील की कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित नारायणी महोत्सव डुमरिया घाट नारायणी तट भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें. नारायणी महोत्सव में देश के प्रमुख कव्वाली गायक अल्ताफ रजा ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. उसके बाद प्रशासन का टेंशन बढ़ गया. जिला कला, संस्कृति विभाग के पदाधिकारी श्रीनिवास चंद्रमौली ने बताया कि कलाकार का चयन देर शाम तक जारी रहा. जिला प्रशासन की ओर से नारायणी महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. शाम तक मुख्य मंच को सजाने-संवारने में मजदूर लगे हुए थे. एनएच-27 से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाली सड़कों की दोनों तरफ साफ-सफाई की गयी. दर्शक दीर्घा में कुर्सी लगाने का काम पूरा कर लिया गया. अधिकारियों ने भी तैयारियों का जायजा लिया. सुबह 4:00 बजे शुरू हो जायेगा पूर्णिमा का स्नान, बिहार, यूपी व नेपाल से पहुंचेंगे श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह 4:00 से नारायणी नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान भी शुरू हो जायेगा. यहां बिहार, यूपी के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. गोपालगंज के अलावा पड़ोसी जिले पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण तथा सीवान से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किया है. नदी की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा टेंट, लाइट तथा चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें