Gopalganj News : नारायणी महोत्सव का गंगा आरती से होगा आगाज, अल्ताफ राजा की कव्वाली से होगा समापन
Gopalganj News : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में डुमरिया घाट पर 14 नवंबर को नारायणी महोत्सव का आयोजन होगा. जिला प्रशासन के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गोपालगंज. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में डुमरिया घाट पर 14 नवंबर को नारायणी महोत्सव का आयोजन होगा. जिला प्रशासन के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नारायणी की अविरल धारा के साथ अपनी गौरवशाली संस्कृति की महक को देश के कई राज्यों तक फैलाने वाले इस ऐतिहासिक महोत्सव का आगाज गंगा आरती व शंखनाद से होगा, जबकि इसका समापन प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा की कव्वाली से किया जायेगा. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अगुआई में इस बार यह महोत्सव अलग रंग में दिखेगा तथा गोपालगंज की धरती पर एक इतिहास रचेगा. महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री सह गोपालगंज के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम को आमंत्रित किया गया है. इनके अलावा विधान पार्षद ,सारण स्नातक वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद, (सारण शिक्षक) अफाक अहमद, एमएलसी राजीव कुमार, बरौली के विधायक राम प्रवेश राय, कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर प्रसाद, हथुआ के विधायक राजेश कुमार सिंह, गोपालगंज की विधायक कुसुम देवी, चेयरमैन सुभाष सिंह आदि नेताओं की उपस्थिति रहेगी. नारायणी महोत्सव का आगाज शाम चार बजे से होगा. पहले गंगा आरती व शंखनाद का कार्यक्रम है. इसके बाद स्वागत व दीप प्रज्वलन होगा. दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती कला केंद्र द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. फिर प्रख्यात गजल गायक निषाद अहमद अपनी सुर लहरियों से महोत्सव में चार चांद लगायेंगे. इनके बाद जिले की बेटी व प्रख्यात लोकगायिका अनु दुबे का कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद अमृत कुमार म्यूजिशियन टीम की प्रस्तुति होगी और अंत में अल्ताफ राजा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. डुमरिया घाट पहुंचे डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को नारायणी महोत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया. डीएम के साथ उपस्थित डीडीसी कुमार निशांत विवेक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां की जा रही पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा वहां प्रशासनिक वीआइपी रूम का निर्माण, वॉशरूम, बैठने की व्यवस्था, बनाये जा रहे स्टेज को समझा. नारायणी रिवर फ्रंट पर की जाने वाली गंगा आरती, वाहनों के पार्किंग व्यवस्था, आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती पर चर्चा की. एनडीआरएफ टीम, गोताखोर एवं आपदा मित्र की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, पंडाल में बैठने की क्षमता, पत्रकार दीर्घा, गैगवे, पंडाल में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर जोर दिया. अलग से कंट्रोल रूम निर्माण, मंच से घाट पर जाने वाले रास्ते का अवलोकन करते हुए रास्ते का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया. घाट के किनारे की बैरिकेडिंग आदि सभी बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. एनएच-27 परियोजना निदेशक परियोजना इकाई मोतिहारी अमरेश कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि नारायणी महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त वहां स्वाइन अवलोकन करते हुए आवश्यकता अनुसार क्रेन रिकवरी वैन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. डीएसपी-2 से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. डुमरिया घाट के निरीक्षण भवन की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये. वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा एसडीपीओ 2 एवं संबंधित अभियंता को स्थल निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है