Gopalganj News : राष्ट्रीय लोक अदालत कल, आकर अपने विवादों का कराएं निबटारा : जिला जज

Gopalganj News : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:36 PM

गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जा रही है. लोक अदालत में आकर अपने विवादों को निबटारा कराएं. इसकी तैयारी के बारे में प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए 12 पीठों का गठन किया गया है. प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी तथा एक अधिवक्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. करीब 18 हजार पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी खोले जायेंगे. लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सुलहनीय आपराधिक वादों, पारिवारिक वादों, दुर्घटना बीमा दावा वादों, श्रम वादों, वन वादों, मापतौल वादों, टेलीफोन बिल, बैंक ऋण, नीलाम वाद, ग्राम कचहरी में लंबित आपराधिक वाद, महिला हेल्पलाइन में लंबित वाद, धारा 107 और 144 आदि विभिन्न प्रकृति के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन कराया जा सकेगा. लोक अदालत में न तो कोई हारता है और न ही कोई जीतता है. नि:संकोच होकर मामले का निष्पादन कराएं. आने वाले पक्षकारों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version