Gopalganj News : नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने, पढ़ने, आगे बढ़ने का मौका दिया : मंत्री

Gopalganj News : शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे समाजवादी नेता हैं, जिन पर 20 साल राज करने के बाद भी एक भी दाग नहीं लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:13 PM
an image

गोपालगंज. शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे समाजवादी नेता हैं, जिन पर 20 साल राज करने के बाद भी एक भी दाग नहीं लगा है. वे बेदाग मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के साथ काम करना हम सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार सभी धर्म, समुदाय के लिए एक नजरिये से काम करते हैं. नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने, पढ़ने-लिखने और रोजगार देने के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. प्रधानमंत्री ने खुद एक कार्यक्रम में समाजवादी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा था कि देश के तीन समाजवादी नेता हुए, जिन्होंने वास्तव में समाज के हित के क्षेत्र में काम किया है. उनमें दो नेता एक राम मनोहर लोहिया और जार्ज फर्नांडिस थे.

नीतीश की आइडियोलॉजी को लोगों तक पहुंचाएं

आज नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं, जो समाजवाद के क्षेत्र में शुरू से लेकर आज तक काम करते आ रहे हैं. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कई अन्य नेताओं ने भी नीतीश कुमार के आइडियोलॉजी को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. सम्मेलन में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन,पूर्व मंत्री रामसेवक प्रसाद सिंह, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, मो नेमतुल्लाह , विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव , रविन्द्र सिंह, रणविजय सिंह , विद्यानंद विकल , राघवेंद्र सिंह, अमरेन्द्र कुमार बारी, वृजकिशोर सिंह, अब्दुल अहद, सुनीता यादव, अर्जुन आजाद, योगेश प्रसाद, मो तौहीद, प्रमोद पटेल, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामशीष सिंह, अमरेंद्र बारी शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने की.

बिहार की एक-एक सीट जीत कर सीएम की झोली में डालेंगे : शिक्षा मंत्री

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. पहले बिहार के क्या हालात थे, सभी जानते हैं, मंत्री ने इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सेवा में लाखों लोगों को नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया. दलित, महादलित, वंचितों पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जिले की सभी छह सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी एनडीए व घटक दलों के साथ है. कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. अपने मतभेदों को भुलाकर सभी सीटों पर जीत के लिए कार्य करना होगा. सभी सभी सीटें हम मुख्यमंत्री जी के झोली में डालेंगे. इसका संकल्प कार्यकर्ता लें, निश्चित रूप से आज से ही काम में जुट जाएं. इससे पहले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के कोषाध्यक्ष व सांसद डॉ आलाेक कुमार सुमन ने पार्टी के मंत्री व नेताओं को बुके देकर गोपालगंज की धरती पर स्वागत किया. सांसद ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं की हौसला को बढ़ाने का काम किया. उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया गया कि जब जरूरत पडे़ याद करे. सदैव हम सहयोग के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version