गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन का फर्जीवाड़ा कर जमाबंदी कर देने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन के स्तर से कार्रवाई चल रही है. सीओ निलंबित हैं. सदर अंचल के सीओ मो गुलाम सरवर, सीआइ जटाशंकर प्रसाद व राजस्व कर्मचारी दिनेश मिश्र पर कांड दर्ज होने के बाद निलंबित हाे चुके हैं. अक्तूबर से मांझा सीओ के प्रभार में सदर अंचल है.
जरूरी काम हो रहे प्रभावित
नतीजा है कि जरूरी कार्य प्रभावित हो रहा है. सदर अंचल बिहार में 572 रैंक पर पहुंच गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सीओ की पोस्टिंग नहीं किये जाने से दाखिल-खारिज से लेकर भू- सर्वे का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. नगर परिषद की ओर से राजेंद्र नगर बस स्टैंड को लेकर मांगे जा रहे जरूरी कागजात तक उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. और तो छोड़ दीजिए तत्कालीन राजस्व कर्मचारी शाहीद हुसैन पर तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने दिया था. डीएम के ज्ञापांक 4791/ दिनांक 17 दिसंबर को सीओ को आदेश दिया कि तत्कालीन कर्मचारी जो अभी फुलवरिया में तैनात हैं, पर 30 दिसंबर तक प्रपत्र क गठित करने का आदेश था. डीएम का आदेश अंचल कार्यालय में दफन हो रहा. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. स्थायी सीओ होते, तो न सिर्फ प्रशासन को एक्शन लेने में आसानी होती बल्कि अपनी ही जमीन को बचाने के लिए सीओ कार्यालय की भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
सीआइ की जमानत अर्जी दाखिल, आज होगी सुनवाई
राजेंद्र नगर बस स्टैंड के जमीन के फ्रॉड मामले में सदर अंचल के सीआइ जटाशंकर प्रसाद की जमानत याचिका सीजेएम आनंद त्रिपाठी के कोर्ट में दाखिल की गयी. शनिवार को जमानत के अर्जी पर सुनवाई होनी है. सीआइ जटाशंकर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने आइओ अनिल कुमार के नेतृत्व में शहर से गिरफ्तार कर लिया था. जटाशंकर प्रसाद शुकुलवां गांव के रहने वाले है. फर्जीवाड़ा कांड में पुलिस ने जटाशंकर प्रसाद को अरेस्ट किया था. अब कोर्ट के आदेश पर जिले के लोगों की नजर लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है