Gopalganj News : मॉडल सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टरों के टाइम-टेबल में नहीं हुआ सुधार, सीएस ने करायी जांच, काटी हाजिरी
Gopalganj News : मॉडल सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में डॉक्टरों के टाइम-टेबल में कोई सुधार नहीं हुआ. सुबह के 9:30 बजे से ओपीडी चल रहा है, लेकिन डॉक्टर 10:30 बजे तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसका खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं.
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में डॉक्टरों के टाइम-टेबल में कोई सुधार नहीं हुआ. सुबह के 9:30 बजे से ओपीडी चल रहा है, लेकिन डॉक्टर 10:30 बजे तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसका खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने ओपीडी विभाग की जांच करायी, जिसमें महज दो चिकित्सक ही निर्धारित समय पर पहुंच सके, बाकी चिकित्सक 10 बजे से 10:30 बजे तक पहुंचे. कुछ ऐसे चिकित्सक मिले, जो 11 बजे तक ओपीडी में पहुंचे.
डॉक्टरों की कई कुर्सियां पड़ी थीं खाली
स्त्री रोग विभाग में मरीजों की लंबी कतार लगी थी, लेकिन यहां महिला चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकी थीं. नर्सें थीं, जो हीटर जलाकर ठंड से बचाव कर रही थीं. फिजिशियन विभाग में दो चिकित्सकों की जगह एक चिकित्सक डॉ विमान केसरी मरीजों का इलाज कर रहे थे. नेत्र रोग विभाग और हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच सके. ओपीडी विभाग में अमूमन चिकित्सकों की कुर्सियां खाली पड़ी थीं और मरीज इलाज कराने के लिए इधर-उधर परेशान थे.
सर्दी, खांसी, एलर्जी व हड्डी के मरीज पहुंचे
सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, एलर्जी व नेत्र रोग के अलावा हड्डी रोग विभाग से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक थी. जादोपुर से पहुंचीं लाइची देवी ने बताया कि नेत्र रोग विभाग में आंखों की जांच करानी थी. हरखुआ गांव के सुमित कुमार ने बताया कि हड्डी रोग विभाग में ऑर्थोपेडिक चिकित्सक से सलाह लेनी है, इसलिए कतार में लगे हुए हैं. वहीं, बसडीला की सीमा देवी ने बताया कि स्त्री रोग विभाग में दिखाने के लिए शनिवार को आकर बिना दिखाये लौट गये हैं, दूसरी बार सोमवार को दिखाने पहुंचे हुए हैं.
की जा रही कार्रवाई : सिविल सर्जन
ओपीडी में मरीजों की शिकायत पर हमने जांच करायी. सरकार का निर्देश है कि 9:30 बजे से ओपीडी चालू होगा. ओपीडी में 10:30 बजे तक कई चिकित्सक नहीं पहुंच सके. महज दो चिकित्सक ही निर्धारित समय पर ड्यूटी पर पहुंच सके थे. हाजिरी काटी गयी है, वेतन कटाैती की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ बीरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन, गोपालगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है