Gopalganj News : बरहिमा टोल प्लाजा पर लोकल गाड़ियों के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं, सांसत में लोग
Gopalganj News : सिधवलिया प्रखंड के बरहिमा में एनएच- 27 पर नवनिर्मित टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की शुरुआत कर दी गयी है, लेकिन इसमें लोकल गाड़ियों के लिए कोई खास निर्देश नहीं दिया गया है.
गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के बरहिमा में एनएच- 27 पर नवनिर्मित टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की शुरुआत कर दी गयी है, लेकिन इसमें लोकल गाड़ियों के लिए कोई खास निर्देश नहीं दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोकल गाड़ियों को टोल टैक्स देना है या नहीं देना है. अगर देना है, तो कितना देना है. ऐसी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. लोगों कहना है कि आम गाड़ियों की तरह लोकल गाड़ियों से भी टैक्स की वसूली की जा रही है. इससे लोग परेशान हैं. हालांकि परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के परिसर वाली गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाता. लेकिन यहां पर लोकल गाड़ियों को भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है
330 रुपये में एक माह के लिए मिलेगा पास
प्लाजा के समीप टैक्स रेट का एक बोर्ड लगा है, जिस पर सबसे नीचे यह जानकारी दी गयी है कि लोकल गाड़ियों के लिए 330 रुपये में एक महीने के लिए पास मिल सकता है. लोकल टोल पदाधिकारी से बात करने पर भी यही बात कही, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना यह है कि यदि कोई वाहन चालक महीने में एक दिन ही गाड़ी घर से बाहर निकाले, तो उसे भी उसे 330 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जो कि कहीं से सही नहीं है.
एनएचएआइ से नहीं मिली कोई स्पष्ट जानकारी
लोगों को टोल टैक्स की समस्याओं को लेकर जब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरेश शर्मा को फोन किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी. कई बार प्रयास के बाद उनका फोन नहीं लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है