Gopalganj News : चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को भेजा जायेगा सेंट्रल जेल, मुलाकात का सिस्टम किया जायेगा दुरुस्त

Gopalganj News : चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को जल्द ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही कैदियों से मुलाकाती के सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:57 PM

गोपालगंज. चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को जल्द ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही कैदियों से मुलाकाती के सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. एक-एक गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहेगी. गुरुवार की सुबह डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्राजल के साथ प्रशासन की टीम ने बंदियों के वार्डों में गहन तलाशी ली. अधिकारियों ने कुख्यात कैदियों के गतिविधियों और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली. इसके बाद जेल प्रशासन को कई आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया. गृह विभाग के निर्देश पर सुबह होते ही चनावे जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया. अचानक हुई छापेमारी से हड़कंम मच गया. हालांकि बंदियों के पास से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका. एसपी ने कहा कि मंडल कारा में मुलाकाती सिस्टम पर नजर रहेगी और कुख्यात बंदियों से मुलाकाती करनेवाले का सत्यापन भी किया जायेगा. कार्रवाई के दौरान थावे प्रखंड के पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे. डीडीडी व एसपी की जांच के बाद मंडल कारा की सुरक्षा में और चौकसी बढ़ा दी गयी. डीडीडी द्वारा जेल प्रशासन को साफ-सफाई के अलावा प्रवेश के दौरान ही मुख्य गेट पर बंदियों की चेकिंग सख्ती के साथ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुलाकाती में आनेवाले लोगों की भी जांच कड़ाई से करने को कहा गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने चनावे जेल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश गोपालगंज. जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने चनावे मंडल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लिनिक में पहुंचकर वहां संधारित रजिस्टर, कार्यकलाप एवं अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की. कार्यरत पीएलवी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके बाद तरुण वार्ड, वरिष्ठ नागरिक वार्ड, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कैदियों से विधिक सहायता, उनके वादों में वकील होने आदि के संबंध में पूछताछ की. बंदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद सही रास्ता अपनाने एवं अपना तथा अपने परिवार का भविष्य संवारने की सलाह दी. महिला वार्ड में महिला बंदियों ने अपने वादों में अधिवक्ता होने की बात बतायी. वहां कुछ बच्चे भी थे, जिनकी पढ़ाई के संबंध में पूछा गया. जेल प्रशासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई उनके पौष्टिक भोजन आदि के संबंध में बताया गया. इसके बाद से सचिव ने जेल प्रशासन को मंडल कारा की साफ-सफाई, खान-पान, सभी वार्डों में कैदियों के रहने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिया गया. प्रत्येक वार्ड में घूम-घूमकर कैदियों के जुवेनाइल होने संबंधी जांच-पड़ताल की गयी. माइनर प्रतीत होने वाले प्रत्येक कैदी से उनके किशोर होने संबंधी पूछताछ की गयी. जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जुवेनाइल प्रतीत होने वाले बंदियों से आवेदन लेकर किशोर न्याय परिषद भेजने के लिए आवश्यक पहल करें. उन्हें कारा से रिमांड होम या प्लेस ऑफ सेफ्टी भेजने की पहल भी करें. जेल में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेकर प्रशिक्षित बनने की अपील की. मौके पर जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version