गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया है. थावे थाने की पुलिस ने पैठानपट्टी छठ घाट के पास गिरफ्तारी की है. पुलिस के अनुसार पूर्व मुखिया को जिस हथियार से गोली मारी गयी और मोटरसाइकिल इस्तेमाल किया गया, उसे भी जब्त कर लिया गया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का किसी से जमीन का विवाद था. उसमें किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए शूटर के साथ पहुंचा था, इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और चारों तरफ से घेराबंदी कर एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़ा गया अपराधी मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहनेवाले नागेंद्र सिंह का पुत्र है. इस पर पहले से भी आपराधिक मामला दर्ज है. एसपी ने कहा कि पूर्व मुखिया गोलीकांड में इसके पूर्व एक अपराधी को सीवान से गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल शूटर की पहचान कर ली गयी है. शूटर और लाइनर की भूमिका निभाने वाले मनोरंजन उर्फ गड़ासी के पास हथियार कहां से पहुंचे, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि थावे थाने की पुलिस ने बेहतर काम किया है, इसलिए थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के साथ उनकी पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल भी मौजूद रहे. क्या-क्या हुआ बरामद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी के पास से एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, छह कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि घटना में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज साक्ष्य के रूप में मिला था, जिसमें इस बाइक को आते-जाते हुए पाया गया था. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि थावे थाने के धतिवना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह को अपराधियों ने बीते 16 जुलाई को उनके दरवाजे के पास स्नान करने के दौरान गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गयी थी. वहीं, पुलिस ने फरार अपराधियों की पहचान कर ली है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहनेवाले मुन्ना बिन के पुत्र अंकुश कुमार और थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहनेवाले उमेश चंद्र ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों मनोरंजन उर्फ गड़ासी की जमीन की बाउंड्री कराने के लिए आये थे, विरोध करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना था. लेकिन पुलिस ने समय रहते एक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दोनों अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है