Gopalganj News : विधानसभा चुनाव में अब 10 लाख से अधिक महिला वोटर करेंगी मतदान

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी डीएम प्रशांत कुमार सीएच व उप जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय के द्वारा वोटरलिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:28 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी डीएम प्रशांत कुमार सीएच व उप जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय के द्वारा वोटरलिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया गया.

उत्साहजनक आंकड़ा आया सामने

इससे अब साफ हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में 10 लाख से अधिक महिलाएं वोट करेंगी. इस बार युवाओं के साथ- साथ महिलाओं के भी वोटर बनने का उत्साहजनक आंकड़ा सामने आया है. पिछली बार से 12243 नये वोटर जुड़े. जिससे 2025975 वोटरों से बढ़ कर अब 2038218 वोटर हो गये. इसमें पुरुष 1031189 से 6760 वोटर बढ़कर 1037949 तो महिला 994709 से 5483 वोटर बढ़कर 1000192 पर पहुंच गयी. वहीं थर्ड जेंडर वोटर में कोई बदलाव नहीं हुआ वे 77 ही रह गये. सर्विस मतदाता 2355 शामिल हैं. दिव्यांग वोटरों में 32484 वोटर हैं. वोटरलिस्ट का प्रकाशन अभी तक आये दावे- आपत्ति का निबटारा करने के बाद किया गया है.

मतदाता बनने का अवसर अभी बरकरार

मतदाता बनने का मौका आयोग ने दिया है. जो एक अप्रैल के आहर्ता तिथि के आधार पर वोटर बनने का मौका है. 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को अब साल में चार बार मतदाता बनने का मौका मिलेगा. उसी के तहत निर्वाचन विभाग के पोर्टल NVSP, 1950 टोल फ्री नंबर या ऑनलाइन वोटर बनने का मौका उपलब्ध है. उप निर्वाची पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश ने बताया कि अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार वोटरों को है. इसलिए आयोग की ओर से मौका दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version