Gopalganj News : यूपी-बिहार के शराब तस्कर, पेशेवर बदमाश और भू-माफियाओं का अब गुंडा पंजी में नाम होगा दर्ज

Gopalganj News : यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित गोपालगंज में पुलिस ने शराब तस्कर, पेशेवर बदमाश और भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इन तस्करों और बदमाशों की नये सिरे से कुंडली तैयार की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:09 PM
an image

गोपालगंज. यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित गोपालगंज में पुलिस ने शराब तस्कर, पेशेवर बदमाश और भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इन तस्करों और बदमाशों की नये सिरे से कुंडली तैयार की जायेगी. जिलेभर के अलग-अलग 22 थानों के गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस को हर रविवार गुंडा परेड कराने का निर्देश भी पहले से दिया गया है.

एक अलग फाइल थाने में खोली जायेगी

एसपी ने थानों को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे अपराधी, जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज हो चुका है, उन्हें हर रविवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी. इनमें से आदतन और पेशेवर अपराधी तथा शराब तस्करों की एक अलग फाइल थाने में खोली जायेगी. अपराधियों की हर एक गतिविधि पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी. अपराध में संलिप्तता होने पर उनकी जमानत को रद्द करायेगी. इसको लेकर भी पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. यूपी-बिहार के सीमावर्ती थानों को विशेष तौर पर अलर्ट करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

कई पर अनेक केस हैं दर्ज

बताया जाता है कि गोपालगंज में कई ऐसे पेशेवर शराब तस्कर हैं, जिनके ऊपर एक दर्जन से अधिक शराब तस्करी को लेकर मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके गोरखधंधे में लगे हुए हैं. पुलिस द्वारा उनकी निगरानी नहीं किये जाने के का नतीजा होता है कि चोरी-छिपे इस तरह के धंधे को अंजाम देते हैं और इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाती है. जब पुलिस के हत्थे चढ़ता है, तो ही पता चलता है कि यह पहले भी जेल जा चुका है. इधर, हथुआ एसडीपीओ आंनद मोहन गुप्ता ने क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गुंडा पंजी की समीक्षा की है.

एक क्लिक में तस्करों का मिलेगा डाटा

एक क्लिक में ही ऐसे आदतन अपराधियों का डेटाबेस पुलिस को मिल जायेगा और किसी भी तरह के अपराध की घटना होने पर तुरंत डाटाबेस के माध्यम से सुलझाया जा सकेगा. इस मामले को लेकर कई चरणों में तैयारी चल रही है. अपराधी का गुंडा पंजी में नाम दर्ज होने के अलावा उनके नाम, पता, ठिकाना व कहां-कहां शरण लेता है. किस प्रवृत्ति के अपराध की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा किन-किन जिलों में कितने मामले उनके ऊपर फिलहाल दर्ज किये गये हैं. तमाम डिटेल पुलिस के पास मौजूद रहेगा.

5500 धंधेबाजों पर चल रहा ट्रायल

उत्पाद स्पेशल के अलग-अलग दो कोर्ट में शराब के मामले में ट्रायल भी तेज कर दी गयी है. उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शराब जब्ती के करीब 5500 बड़े मामले हैं, जिनमें ट्रायल चल रहा है. न्यायालय में 152 ऐसे मामले हैं, जिनमें जल्द ही फैसला आनेवाला है. शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version