Gopalganj News : आंगनबाड़ी केंद्रों में कराया जायेगा पोषण वाटिका का निर्माण : डीएम
Gopalganj News : जिले में चल रहीं योजनाओं की हकीकत को देखने और उसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए डीएम सख्त है. ''''प्रशासन गांव की ओर'''' थीम के तहत लगातार जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों के साथ डीएम के द्वारा भ्रमण के किया जा रहा. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सिधवलिया प्रखंड के करस घाट पंचायत वार्ड नं- 8 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 125 का निरीक्षण किया गया.
गोपालगंजजिले में चल रहीं योजनाओं की हकीकत को देखने और उसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए डीएम सख्त है. ”प्रशासन गांव की ओर” थीम के तहत लगातार जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों के साथ डीएम के द्वारा भ्रमण के किया जा रहा. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सिधवलिया प्रखंड के करस घाट पंचायत वार्ड नं- 8 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 125 का निरीक्षण किया गया. आइसीडीएस की डीपीओ सीमा कुमारी को निर्देश दिया गया कि केंद्र के अंदर बच्चों को आकर्षित करने वाले शिक्षाप्रद वॉल पेंटिंग्स के साथ-साथ वहां उपलब्ध अतिरिक्त भूमि में पोषण वाटिका का भी निर्माण कराना सुनिश्चित करें. बच्चों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, जिसमें बेंच, डेस्क भी उपलब्ध कराएं, जिससे बच्चों को एक बेहतर माहौल मिल सके.
सतत जीविकोपार्जन के लाभुकों से किया संवाद
टोला भ्रमण के दौरान डीएम द्वारा वहां बनाये गये इंदिरा आवास, नल जल की व्यवस्था, सोख्ता निर्माण, कचरा उठाव, सतत जीविकोपार्जन के तहत दिये गये लाभ और पशु शेड निर्माण आदि सभी प्रकार के किये गये कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा लाभुकों से वार्ता भी की गई और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी. डुमरिया निवासी वयोवृद्ध नरेश्वर तिवारी ने वृद्धा पेंशन मिलने की बात कही. डीएम द्वारा उनसे अन्य स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी. स्थानीय लोगों द्वारा योजनाओं का लाभ मिलने और सतत प्रगति पर संतोषजनक जवाब दिया गया.
बकरीपालन के लिए बनाएं शेड
सतत जीवीकोपार्जन की लाभार्थी सरिता देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया गया कि उन्हें योजना के तहत जीवकोपार्जन के लिए बकरियां उपलब्ध करायी गयी हैं. डीएम द्वारा मौके पर लाभुक के घर की स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को वहां बकरी शेड निर्माण करने के निर्देश दिये गये.
सोख्ता निर्माण कार्य में लाएं तेजी
वहीं जलजमाव को लेकर तत्काल सोख्ता निर्माण करने के निर्देश दिये. ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना पर संतोष व्यक्त किया गया. महादलित टोले के लिए सामुदायिक वर्क शेड निर्माण करने के निर्देश दिये. वहां निर्मित सामुदायिक भवन में पुस्तकालय की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की बात कही गयी. निरीक्षण के क्रम में स्थानीय पोखर में किये जा रहे मत्स्यपालन का भी जायजा लिया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभाग की योजनाओं से स्थानीय योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें. पोखरे के सौंदर्यीकरण का भी अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
हरिहरपुर उत्तर टोला में भी डीएम ने की जांच
डीएम ने सदर प्रखंड की एकडेरवा पंचायत में हरिहरपुर उत्तर टोला के समेकित बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में करायी गयी वॉल पेंटिंग, साफ-सफाई पर डीएम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी. केंद्र पर पोषण वाटिका के निर्माण का निर्देश दिया गया. सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया गया. साफ-सफाई और रंगरोगन के साथ-साथ स्वच्छता के लिए लिखी गयी दीवारों पर संदेश को देखकर सराहना की गयी. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार और अन्य सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी के साथ वहां के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है