14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

gopalganj news : शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

gopalganj news : रविवार की शाम भोरे बाजार में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने गये एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. एक को सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है. मृतक भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव निवासी स्व छोटेलाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार सिंह है.

भोरे (गोपालगंज). रविवार की शाम भोरे बाजार में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने गये एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. एक को सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है. मृतक भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव निवासी स्व छोटेलाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार सिंह है. जबकि, बीमार लोगों में बसदेवा पश्चिम टोला गांव के पलटू भगत के पुत्र कन्हैया भगत और राजघाट निवासी सुरेंद्र भगत के पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. इसमें से नीतीश कुमार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें डॉक्टरों ने तत्काल ही गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद भोरे रेफरल अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गयी है. शौचालय के भीतर भरी हुई थी गैस : भोरे निवासी बंधु प्रसाद, बगही रोड में अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं, जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार कृष्णा द्वारा कराया जा रहा था. रविवार की शाम शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने उसके अंदर तीन लोग घुसे थे. अंदर काफी गैस भरा हुआ था, जिससे तीनों की हालत बिगड़ने लगी. उनके शोर मचाने पर किसी तरह उन्हें अंदर से बाहर निकाला गया, जहां से तुरंत ही उन्हें भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. इसमें से डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जिस मजदूर की मौत हुई है घटना की जानकारी मिलने पर भोरे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह भोरे रेफरल अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सूचना मिलने पर भोरे थाने की पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी. अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था विशाल : जिस युवक की मौत हुई है उसके पिता स्व छोटेलाल भगत की मृत्यु भी आठ साल पहले एक सड़क हादसे में हो गयी थी. विशाल अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी, तो बड़ी संख्या में लोग भोरे अस्पताल पहुंच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें