Gopalganj News : पंचदेवरी, जगतौली और राजापट्टी में बनेगा ओपी थाना, जगह चिह्नित कर रही पुलिस
Gopalganj News : क्राइम कंट्रोल के लिए जिलेभर में तीन नये ओपी (ऑब्जर्वेशन पोस्ट) बनाये जायेंगे. पुलिस ने इसके लिए स्थल चिह्नित करना शुरू कर दिया है.
गोपालगंज. क्राइम कंट्रोल के लिए जिलेभर में तीन नये ओपी (ऑब्जर्वेशन पोस्ट) बनाये जायेंगे. पुलिस ने इसके लिए स्थल चिह्नित करना शुरू कर दिया है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी, जहां सरकार की ओर से इसकी मंजूरी मिलेगी. यह ओपी कटेया थाने के अंतर्गत पंचदेवरी प्रखंड में बनेगा. वहीं, भोरे थाने के अंतर्गत जगतौली में बनेगा. जगतौली में पहले से टीओपी चल रहा है. एक पुलिस पदाधिकारी और चार जवान के साथ एक वाहन यहां मौजूद है. तीसरा ओपी बैकुंठपुर थानार्गत राजापट्टी बाजार में बनेगा. नया ओपी बनने के बाद यहां पुलिस 24 घंटे मौजूद रहेगी. एफआइआर से लेकर पुलिस थाने में होनेवाले सभी कार्य ओपी में किये जायेंगे.
हुस्सेपुर में बनेगा पुलिस पिकेट
भोरे थानार्गत हुस्सेपुर बाजार में पुलिस का पिकेट बनेगा. हुस्सेपुर बाजार बड़ा है और यहां कारोबार बड़े स्तर पर होता है. दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट बनेगा. भोरे थाने से हुस्सेपुर बाजार दूर है, इसलिए ग्रामीणों और व्यवसायियों की मांग पर पुलिस पिकेट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की ओर से निर्णय लिया गया है. पुलिस पिकेट के लिए एक कमरा भी पुलिस को बाजार में मिल गया है.
टीओपी पर पुलिस की रहेगी सख्ती
जिलेभर के टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) पर पुलिस की तैनाती की गयी है. मार्केट खुलने से लेकर मार्केट बंद होने तक पुलिस टीओपी पर रहेगी और गतिविधियों पर नजर रखेगी. नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी, जादोपुर थाने के मंगलपुर टीओपी समेत सभी जगहों पर गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी की जांच करायी गयी. एसपी ने कहा कि टीओपी पर पुलिस रहेगी, इसकी मॉनीटरिंग थानाध्यक्ष द्वारा की जायेगी. इस संबंध में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए तीन जगहों पर ओपी थाना बनाने के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है. पंचदेवरी, जगतौली और राजापट्टी में ओपी थाना बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा, इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टीओपी में बाजार खुलने और बंद होने तक पुलिस तैनात रहेगी और हुस्सेपुर बाजार में पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि इलाके के ग्रामीण और व्यवसायी सुरक्षित महसूस कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है