Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन के फर्जीवाड़े में आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश
Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन का फर्जीवाड़ा कर जमाबंदी कराने में शामिल आरोपितों को अरेस्ट करने का आदेश एसपी अवधेश कुमार ने दिया है.
गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन का फर्जीवाड़ा कर जमाबंदी कराने में शामिल आरोपितों को अरेस्ट करने का आदेश एसपी अवधेश कुमार ने दिया है. उधर, पुलिस कोर्ट से वारंट लेने में जुटी है. पुलिस कप्तान ने कांड के आइओ अपर थानाध्यक्ष से अब तक की कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद उनको स्पष्ट किया कि केस के साक्ष्य कागजात हैं. इसमें एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार बनाकर कोर्ट में अपनी अनुसंधान रिपोर्ट सौंपें. पुलिस की ओर से कोर्ट को अब तक सौंपी गयी डायरी के तथ्यों पर नाराजगी भी जतायी गयी है. एसपी ने कहा कि फ्रॉड के केस में अभी कई लोगों के शामिल होने के इनपुट मिले हैं. अरेस्टिंग से उनका पर्दे के पीछे बैठे लोग भी बेनकाब होंगे. उधर, कुचायकोट के थानेदार आलाेक कुमार भू-माफिया अजय दुबे को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटे हैं. वहीं इस संबंध में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनाथ राय शर्मा ने पुलिस कप्तान के एक्शन की सराहना की. कांड के आइओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अल्टीमेटम दिया है कि 15 नवंबर से सेवा दल अनशन करेगा. उनका आरोप है कि पुलिस कप्तान भले ही कड़ा एक्शन लें. लेकिन इस कांड के आइओ की भूमिका काफी स्पष्ट नहीं लग रही है. आरोपितों को भरपूर माैका दिया जा रहा कि वे साक्ष्यों काे मिटा सकें. कोर्ट से अग्रिम जमानत ले सकें. मालूम हो कि राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी भू-माफियाओं के नाम सदर अंचल के दाखिल-खारिज केस नं0-360/1980-81 से 85.9 कट्ठा जमीन का परिमार्जन कर दो सितंबर को जमाबंदी कायम कराकर तीन सितंबर को 1985 से 2025 तक रसीद काट दी गयी थी. अधिकारियों व भू-माफियाओं के गठजोड़ का खुलासा प्रभात खबर ने 10 सितंबर के अंक में किया. डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच की. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने नगर थाने में 18 सितंबर को सीओ गुलाम सरवर, बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश मिश्र, सीआइ जटाशंकर प्रसाद व भू-माफिया सासामुसा के चंद्रमा दुबे के पुत्र अजय दुबे के खिलाफ नगर थाना कांड सं-673/24 दर्ज करा दिया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है. सोमवार को कोर्ट में वारंट के लिए करेंगे प्रे बस स्टैंड की जमीन में हुए फ्रॉड कांड की जांच कर रहे नगर थाना के अपर थानेदार मंटू कुमार रजक से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोप की जानकारी नहीं है. पुलिस उसमें अपने स्तर से काम कर रही है. 11 नवंबर को कोर्ट में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट के लिए प्रे किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है