गोपालगंज. कलेक्ट्रेट रोड में मिंज स्टेडियम गेट के पास शनिवार की रात अचानक दो बार सुतली बम का धमाका होने से लोग दहशत में आ गये. घरों से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गये, जहां चारों तरफ धुंआ को देख पुलिस को सूचना दी. नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना चली गयी. घटना करीब आठ बजे की है. पुलिस ने एक चाय दुकानदार और एक सिम कार्ड बेचनेवाले दुकानदार को हिरासत में लिया. लोगों का कहना है कि आवाज काफी तेज थी. इससे मौनिया चौक से लेकर कोर्ट परिसर के कर्मी भी वहां घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंच गये. पुलिस ने दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दिया है, ताकि स्पष्ट हो सके कि घातक सुतली बम कहां से लाया गया था. वहीं, नगर थाना के प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष मंटू रजक का कहना है कि दोनों युवकों से पूछताछ की गयी, जिसमें मीरगंज से पटाखा फोड़ने के लिए पटाखा बम लेकर आये थे. लेकिन इनके पास दो ही पटाखा बम थे, जिसे इनके द्वारा छोड़ दिया गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं शहर के लोगों ने सुरक्षा की भावना को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है