बरौली. प्रखंड के रामपुर और सिकटियां गांव में चंवर के सरकंडों में बाघ देखे जाने की अफवाह पर पूरे दिन अफरातफरी मची रही. घटना के अनुसार अहले सुबह कोई ग्रामीण चंवर में गया, तो उसे सरकंडों में हलचल होते दिखायी दी. हलचल के बारे में जानने के लिए जब वह सरकंडों की ओर गया, तो उसे झुरमुट में कथित रूप से बाघ दिखा. बाघ जैसा चेहरा देखते ही वह बेतहाशा गांव की ओर भागा और इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी.
वन विभाग को दी गयी सूचना
सूचना पर ग्रामीण लाठी, भाला आदि लेकर चंवर में गये और बाघ की तलाश होने लगी. इस बीच किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. वन विभाग की टीम भी पहुंचकर कथित बाघ की तलाश करने लगी. रामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र राय ने बताया कि देखा गया प्राणी बाघ नहीं है लेकिन उसी की प्रजाति का कोई जीव है जिसे लोगों ने बाघ समझ लिया है. ग्रामीणों की भीड़ जमा हाेने की सूचना पर सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने सिधवलिया थाना को सचेत करते हुए पुलिस बल भी भेजने की बात कही. एसडीपीओ ने बताया कि देखा जाने वाला प्राणी बाघ नहीं है, उसी प्रजाति का एक जीव फिश कैट है, जो मछलियों को खाता है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, वन विभाग उसे पकड़ने के लिए पहुंच चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है