Gopalganj News : मतदान केंद्रों तक जायेंगे पार्टी के अध्यक्ष, बूथ को हम जीतने की बनायेंगे रणनीति : राम सेवक

Gopalganj News : जदयू जिला कार्यालय में संगठन की समीक्षात्मक एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने की. मंच संचालन जदयू मुख्य प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:52 PM

गोपालगंज. जदयू जिला कार्यालय में संगठन की समीक्षात्मक एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने की. मंच संचालन जदयू मुख्य प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमंडलीय प्रभारी रणविजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह ने शिरकत की. सारण प्रमंडलीय प्रभारी रणविजय कुमार को जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका जिले में प्रथम आगमन पर स्वागत किया. बैठक को पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव ने संबोधित करते हुए कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में माननीय मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सीएम की दूरगामी सोच, जो की धरातल पर है, उसको समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हर उस व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है. हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष तक अपने साथियों को मजबूत करना है. बैठक को संबोधित करते हुए सारण प्रमंडलीय सह प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार ने कहा कि प्रदेश कार्यालय द्वारा सभी पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष की सूची निर्गत की गयी है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी विधानसभा के प्रभारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष बूथ तक जायेंगे और जहां भी प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व की जरूरत पड़ेगी, उस बूथ तक अपने साथियों को भी हर संभव मजबूत करने का काम करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में आने वाले चुनाव में सभी सीट को जीत के मुख्यमंत्री के झोली में डालनी हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है. बैठक में राघवेंद्र सिंह, उमेश ठाकुर, यतींद्र कश्यप, संजय सिंह, दिनेश चंद्र प्रसाद, प्रदेश नेत्री निरुपमा सिंह, मनोज तिवारी, मिथलेश राय, गजेंद्र सिंह, राजकिशोर कुशवाहा, अमरेंद्र बारी, इबरार खान, दीपू शर्मा, रामाशीष सिंह, योगेश पटेल सहित सैकड़ों जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version