Loading election data...

Gopalganj News : मॉडल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के चेंबर में एसी, पंखे के सहारे इलाज करा रहे हैं मरीज

Gopalganj News मॉडल सदर अस्पताल में गर्मी और उमस के कारण मरीजों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. जिले में लगातार बढ़ती उमस और तापमान ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्थिति को और भी खराब कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:32 PM

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में गर्मी और उमस के कारण मरीजों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. जिले में लगातार बढ़ती उमस और तापमान ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्थिति को और भी खराब कर दिया है. इमरजेंसी वार्ड में गर्मी से निबटने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे मरीज और उनके परिजन बेहाल हैं. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगे एसी खराब हो चुके हैं. इससे केवल गर्म हवा आ रही है. इसके विपरीत, अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के कमरों में एसी चालू हैं. मरीजों के लिए यह स्थिति बेहद कठिन हो गयी है, क्योंकि गर्मी के कारण वे रातभर करवट बदलते रहते हैं और कई बार गर्मी से बेहाल होकर अस्पताल के परिसर में बने चबूतरे पर लेटकर पूरी रात बिताने पर मजबूर हो जाते हैं. स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुधार की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उनका इलाज सुचारु रूप से हो सके. नगर थाने के कोन्हवा गांव के निवासी विजय कुमार ने कहा पिछले कुछ दिनों से जिले में उमस और गर्मी की स्थिति ने अस्पताल को भट्ठी के समान बना दिया है. इमरजेंसी वार्ड में अक्सर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, मारपीट के शिकार और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी रहती है. इन मरीजों को तत्काल इलाज के साथ-साथ गर्मी से राहत भी चाहिए. लेकिन, एसी की खराब हालत और पंखे से आग उगलती हवा की वजह से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. हाथ पंखा से राहत देने की कोशिश सदर अस्पताल में अक्सर मरीजों के परिजन हाथ में पंखा लेकर हवा देने की कोशिश करते हैं, जबकि दूसरे हाथ से पसीना पोंछते नजर आते हैं. जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव के निवासी सुदर्शन भगत ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न लोग ऐसे कठिन हालात में अस्पताल की ओर रुख नहीं करते, लेकिन गरीब और मजबूर लोग गर्मी में बेहाल होकर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. सर्जिकल वार्ड में भी एसी नहीं : सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भी एसी की व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीज ड्रेसिंग के दौरान पसीने से लथपथ हो जाते हैं और कभी-कभी बेहोश तक हो जाते हैं. इसके अलावा, अस्पताल में लगा वाटर कूलिंग प्लांट पूरी तरह से फेल हो चुका है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को ठंडा पानी मिलने के बजाय गर्म पानी मिल रहा है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अस्पताल के प्रबंधक जान माेहम्मद ने बताया कि एसी की खराब स्थिति को ठीक करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और वाटर कूलिंग प्लांट को भी जल्द दुरुस्त किया जायेगा. प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक सुधार किये जायेंगे ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके और अस्पताल की स्थिति बेहतर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version