Gopalganj News : ठंड से घरों में दुबकने के लिए मजबूर हुए लोग, ला-नीना आज से होगा सक्रिय
Gopalganj News : हिमालय पर बर्फबारी और बारिश की ठंडक मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी हवा लायेगी. एक बार फिर ठंड बढ़ेगी. शहर से लेकर गांव तक रविवार को सुबह घना कोहरा रहा.
गोपालगंज. हिमालय पर बर्फबारी और बारिश की ठंडक मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी हवा लायेगी. एक बार फिर ठंड बढ़ेगी. शहर से लेकर गांव तक रविवार को सुबह घना कोहरा रहा. हाइवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. जरूरी होने पर ही वाहन लेकर लोग निकले. ठंड के बीच संडे की छुट्टियां होने के कारण शहर के अधिकतर मुहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली.
छाया रहा घना कोहरा
रविवार को दिन में पश्चिमी विक्षोभ के आने से कोहरा छाया रहा. हवा की रफ्तार भी सुस्त रही. माहौल में नमी और ठंड तो रही, लेकिन गलन कम हो गयी. बादलों की वजह से रविवार को दिन भर धुंध रही. सुबह सात बजे दृश्यता सामान्य दो किमी के स्थान पर 50 मीटर रही. शाम को भी कोहरा छाने लगा. लेकिन दृश्यता 200 मीटर रहने से राहत रही. सर्द हवाओं के कारण शाम सात बजते ही शहर लगभग खाली हो गया. जबकि ग्रामीण बाजारों में पांच बजे से ही सन्नाटा पसर जा रहा है. रात में अधिकतर चौक-चौराहों पर अलाव नहीं जलने के कारण लोगों को परेशानी बनी हुई है.
ला-नीना के सक्रिय होने से खिंचेगी ठंड
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार को ला-नीना सक्रिय हो जायेगा. इससे आने वाले पांच दिनों में कड़ाके की ठंड बनी रहने के आसार हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी. इसके अलावा उत्तर बिहार के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम सक्रिय है. जेट स्ट्रीम की मुख्य हवा की गति 120 नॉट तक दर्ज की गयी है. यही हवा पश्चिमी विक्षोभ लाती है. डॉ पांडेय ने बताया कि ला-नीना के सक्रिय होने से ठंड लंबे समय तक खींच जायेगी. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के निकलने के बाद हिमालयी बर्फबारी और बारिश की ठंडक मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिमी हवा लायेगी. एक बार फिर ठंड बढ़ेगी.
24 घंटे में रात का पारा पांच डिग्री बढ़ा
इस बीच तापमान में भी तेजी से उतार-चढ़ाव हुआ है. अधिकतम तापमान, जो कि शनिवार को 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वह 1.9 डिग्री बढ़ कर 19.0 डिग्री रविवार को पहुंच गया. जो औसत से 2.1 कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 से 5.1 डिग्री बढ़कर 12. 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा की रफ्तार 2.6 किमी रही. आर्द्रता बढ़ कर 65 से 87 प्रतिशत दर्ज की गयी है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ आयेगा
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ आ गया है. इसके साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी आ रही है. इससे बादल आ गये हैं और तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आयेगा. इस वजह से एक-दो दिन में ठंड का असर भी बढ़ेगा. कोल्ड वेव की शुरुआत भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है