Gopalganj News : दिन में धूप निकलने से लोगों को मिली राहत, शाम में बढ़ी गलन, कोल्ड वेव का अलर्ट

Gopalganj News : मौसम की करवट ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. मौसम ने अचानक सोमवार को यू टर्न लिया और फरवरी जैसी सर्दी का एहसास करा दिया. इधर, सोमवार की सुबह बादलों के साथ हुई. दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकली और तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया. पिछले 11 वर्षों में छह जनवरी का सर्वाधिक तापमान रेकॉर्ड किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:00 PM

गोपालगंज. मौसम की करवट ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. मौसम ने अचानक सोमवार को यू टर्न लिया और फरवरी जैसी सर्दी का एहसास करा दिया. इधर, सोमवार की सुबह बादलों के साथ हुई. दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकली और तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया. पिछले 11 वर्षों में छह जनवरी का सर्वाधिक तापमान रेकॉर्ड किया गया. धूप का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. पार्क, स्टेडियम में छात्रों धमाल मचाते नजर आये.

सर्दी से जल्द नहीं मिलेगी राहत

शाम होने के साथ ला-नीना का असर पहुंचने लगा. गलन के चलते लोगों के हाथ- पैर सुन्न पड़ गये. घरों में दुबके रहे. वहीं जो जरूरी काम के चलते बाहर निकले, वह गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखे. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस धूप से राहत मिलने वाली नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है. पूरे सप्ताह (मंगलवार से रविवार तक) कोल्ड वेव चलने के आसार हैं. सर्दी से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयेगी.

24 घंटे में 2.5 डिग्री सामान्य से ऊपर हुआ तापमान

सोमवार को अधिकतम औसत से 2.5 और न्यूनतम भी 2.3 डिग्री ऊपर पहुंच गया. 24 घंटे में 19 डिग्री से 5.5 डिग्री बढ़कर सोमवार को जो तापमान 23.5 डिग्री पर पहुंच गया. उसी प्रकार न्यूनतम तापमान औसत से 2.4 डिग्री बढ़कर 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वातावरण में नमी 63 फीसदी रही, जबकि हवा 3.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. धूप के कारण लोगों को काफी राहत मिली. धूप के चलते अधिकतर लोगों को छतों पर देखा गया. बाजारों में भी चहल-पहल बनी रही.

पश्चिमी विक्षोभ को ला रही सर्द हवा

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अभी जेट स्ट्रीम सक्रिय है. ये पश्चिमी विक्षोभ को ला रही है. ला-नीना के सक्रिय होने से प्रशांत महासागर के सतह की ठंडक मैदानी इलाकों में पहुंच रही है. इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में ठंडक के साथ बारिश भी होती है. अभी बारिश के आसार गोपालगंज समेत उत्तर बिहार में नहीं है. ला-नीना के 50 से 70 फीसदी सक्रिय होने से फरवरी तक ठंड रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version