Gopalganj News : प्याज, आलू के साथ हरी सब्जियों के दाम गिरने से लोगों को राहत

Gopalganj News : आलू, प्याज, मटर, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के बाजार में पहुंचने से इनके दाम तेजी से गिरे हैं. आलू किसान मंडी के अनुरूप ही खेतों पर ही व्यापारियों से सौदे कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:01 PM

गोपालगंज. आलू, प्याज, मटर, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के बाजार में पहुंचने से इनके दाम तेजी से गिरे हैं. आलू किसान मंडी के अनुरूप ही खेतों पर ही व्यापारियों से सौदे कर रहे हैं. टमाटर भी अब 40 से घटकर 20 रुपये किलो में बिक रहा है, जबकि मटर 80 रुपये से 40-50 रुपये और प्याज भी 60 से घट कर 35 रुपये किलो में आ गया है.

बाजार में लोकल के अलावा बाहर से आ रहीं सब्जियां

जानकारों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ सब्जियों की आपूर्ति और बढ़ेगी. नया आलू अब बाजार में तेजी से आ रहा है. शहर के हजियापुर रोड में आलू मंडी में है. थोक में आलू का भाव 10 दिन पहले 35 रुपये था जो अब 20 रुपये किलो है, प्याज भी तेजी से बाजार में आ रहा है. इसका थोक भाव 22-25 रुपये किलो है, जबकि फुटकर में आलू 25, तो प्याज के भाव 35-40 रुपये किलो में है. बाजार में लोकल के अलावा बाहर से सब्जियां पहुंचने लगी हैं.

टमाटर के भावों में आयी है कमी

सब्जी आढ़ती रेयाजुद्दीन ने बताया कि थोक में मटर 30 से 35 रुपये किलो है, जबकि फुटकर भाव 40-50 रुपये किलो हैं. अब यूपी, जालौन और पंजाब का मटर आ रहा है, जो मार्च तक आयेगा. मटर की फसल अच्छी है, ऐसे में भावों में अंतर और देखने को मिलेगा. इसी तरह स्थानीय स्तर पर देसी टमाटर आने लगा है. इसके चलते टमाटर के भावों में कमी आयी है.

थोक और फुटकार के ये हैं भाव

गुणवत्ता के अनुसार टमाटर का भाव फुटकर में 10, 15 और 20 रुपये किलो हैं. थोक में गोभी और बंधा पांच से आठ रुपये में है, गाजर 30, शिमला मिर्च 40, पालक, सोया-मेथी 30 रुपये किलो है. थोक में शिमला मिर्च 20 और गाजर 10- 12 रुपये किलो में है.

बाजार में आने लगी है नये आलू की फसल

जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी हरी सब्जियों पालक, सोया-मेथी, बथुआ की आपूर्ति बढ़ती जायेगी. लग्न 16 जनवरी से है. हालांकि भाव स्थिर रहने की ही संभावना है. आलू-प्याज के आढ़ती महमूद ने बताया कि नये आलू की फसल बाजार में तेजी से आने लगी है. इससे आलू के दाम कम हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version