Gopalganj News : प्रखर दुबे को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने निकाला विरोध मार्च, एसपी को सौंपा मांग पत्र
Gopalganj News : इ प्रखर दुबे को इंसाफ दिलाने के लिए शहर के युवा सड़क पर उतर आये. मार्च फॉर जस्टिस के बैनर के साथ शहर के आंबेडकर चौक से मार्च करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर कलेक्ट्रेट पहुंचा.
गोपालगंज. इ प्रखर दुबे को इंसाफ दिलाने के लिए शहर के युवा सड़क पर उतर आये. मार्च फॉर जस्टिस के बैनर के साथ शहर के आंबेडकर चौक से मार्च करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर कलेक्ट्रेट पहुंचा. इसमें सैकड़ों युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने भाग लिया. मार्च में शामिल सभी लोगों ने हाथों पर काला पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. यह मार्च मौन विरोध मार्च था. हालांकि प्रखर दुबे के कुछ आक्रोशित युवा साथी बीच- बीच में अपराधियों की गिरफ्तारी व फांसी की मांग का नारेबाजी भी करते दिखे. मार्च समाप्त होने के बाद परशुराम जयंती आयोजन समिति के संयोजक विजय तिवारी, राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, भाजपा के प्रवक्ता अधिवक्ता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, लोजपा महासचिव अंशु मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक राघव तिवारी, लोजपा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीकांत दीक्षित, विवेक पाठक, अधिवक्ता विनय मिश्रा, अधिवक्ता देवेंद्र पांडेय, अधिवक्ता राकेश शर्मा, नंदीश्वर राजन आदि के साथ एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित से मिलकर ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती, एसआइटी गठन, प्रखर दुबे के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने आदि की मांग की. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के पीछे लगी हुई है एवं शीघ्र सफलता मिलेगी. प्रतिनिधिमंडल ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन आगे बढ़ेगा. प्रखर दुबे के परिजनों से मिले मंत्री, दिया इंसाफ का भरोसा सासामुसा. भितभेरवा स्थित वार्ड नं एक के वृक्षा बाबा के पास के रहने वाले इ प्रखर दुबे के हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस 14 नवंबर से अब तक ठोस सुराग हासिल नहीं कर सकी है. उधर गुरुवार को बिहार सरकार के अनुसूचित जाति- जन जाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि के साथ मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर सिपाया पहुंचे. जहां प्रखर दुबे के पिता नित्यानंद दुबे के द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. उसके बाद मंत्री ने एसपी से बात की. एसपी से बात करने के बाद मंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही पुलिस इस कांड में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का काम किया जायेगा. हत्या में शामिल जो लोग हैं, पुलिस उनका ट्रेस निकाल रही है. वे बच नहीं सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है