Gopalganj News : कॉलेजों में आज से मिलेंगे पीजी के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर के एडमिट कार्ड, 16 से शुरू हाेगी परीक्षा

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा विभाग की ओर से कॉलेज में एडमिट कार्ड भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:11 AM
an image

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा विभाग की ओर से कॉलेज में एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. सोमवार से छात्र-छात्राएं अपने विभाग में पहुंच का एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. 16 जनवरी से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जायेगी. वहीं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. कमला राय कॉलेज में पीजी के एडमिट कार्ड के वितरण के लिए एकमात्र काउंटर बनाया गया है, जहां जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्राचार्य प्रो. डॉ एके पांडेय ने बताया कि पूर्व के सेमेस्टर का एडमिट कार्ड दिखाकर छात्र अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

विश्वविद्यालय कैंपस में होगी परीक्षा

बता दें कि पीजी सत्र 2020-22 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी, जो 18 जनवरी तक चलेगी. वहीं पीजी सत्र 2021-23 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 27 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित मल्टीपल एग्जामिनेशन हॉल को एकमात्र केंद्र बनाया गया है, जहां विश्वविद्यालय के सभी पीजी डिपार्टमेंट तथा सभी पीजी कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे. दोनों सत्रों की परीक्षा प्रतिदिन एक पाली में ही होगी, जो सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी. दोनों सत्रों में सभी विषयों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

इन विषयों की होगी परीक्षा

कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, गणित, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जूलॉजी, बॉटनी, फिलासफी, साइकोलोजी, होम साइंस, संस्कृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version