गोपालगंज. यूपी से विदेशी शराब की खेप लेकर पूर्वी चंपारण जा रहा पिकअप सिधवलिया थाने के ढेहा सुपौली गांव के पास एनएच 27 पर अचानक नीलगाय से टकरा गया. इससे अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में पलट गया. घटना की सूचना पर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने क्रेन से पिकअप को निकलवाया. उसमें दबने से शराब तस्कर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत शराब तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमवापुर गांव निवासी शिव बालक सहनी का 25 वर्षीय का पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को भी नहीं पता था कि विक्की शराब की खेप लेने यूपी गया था. परिजनों में चीत्कार का माहौल बना रहा. उधर, लोगों ने बताया कि एनएच- 27 पर आधी रात को मृतक शराब तस्कर पिकअप पर शराब की खेप लेकर डुमरिया की ओर जा रहा था. इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव के पास पहुंचा ही था कि बीच सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ जाने से पिकअप पलट गया. उसी में वह दबा रहा. पुलिस के पहुंचने के बाद पिकअप को निकाला गया, तो पता चला कि उसमें कोई दबा भी है. पिकअप पर लोड थी 1149 लीटर विदेशी शराब मामले को लेकर थाना अध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी एनएच 27 के किनारे मौजूद थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप पलट गया है. गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची. पिकअप से 1149 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. फिलहाल शराब और पिकअप को जब्त कर लिया गया है. जब्त शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बतायी जा रही है. अब पुलिस उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है