24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : गोपलामठ गांव में घर से बुलाकर पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, दहशत

Gopalganj News : गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव की है. मृतक की पहचान सिकंदर राम के रूप में हुई, जो गोपलामठ निवासी स्व. सुखराम राम का 30 वर्षीय पुत्र था और पेशे से पिकअप चालक था.

थावे. गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव की है. मृतक की पहचान सिकंदर राम के रूप में हुई, जो गोपलामठ निवासी स्व. सुखराम राम का 30 वर्षीय पुत्र था और पेशे से पिकअप चालक था. युवक की हत्या के बाद बुधवार की सुबह में गांव के खेत में उसका शव मिला. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्राइम सीन तैयार कर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की. एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की. पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया है.

रात 8:20 पर कॉल आने के बाद निकला था सिकंदर राम

बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर किसी का कॉल आने पर सिकंदर राम घर से बात करते हुए बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. अहले सुबह गांव के खेत में उसका शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. अपराधियों ने मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या की थी. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. एसपी ने कहा कि पुलिस मैनुअल और टेक्निकल साक्ष्य के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच कर हत्याकांड का जल्द ही खुलासा करेगी और अपराधियों को बेनकाब कर जेल भेजेगी.

परिजन बोले-बदमाशों ने गोली मारने के बाद ईंट से सिर कुचला

गोपलामठ गांव में दलित युवक सिकंदर राम की हत्या निर्मम तरीके से की गयी. साजिश के तहत घर से बुलाया गया, फिर हत्या कर चंवर में फेंक दिया गया. परिजनों ने कहा, बदमाशों ने पहले गोली मारी, फिर ईंट से सिर कुचलकर मार डाला. हत्या किसने की, वजह क्या रही, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. बुधवार की सुबह थावे थाने की पुलिस देर से पहुंची, इस वजह से भी ग्रामीण आक्रोशित थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित खुद पहुंच गये. घटनास्थल पर गहरायी से जांच की और एफएसएल के साथ फॉरेंसिक टीम को बुला लिया. पुलिस की टेक्निकल और वैज्ञानिक टीम ने पूरी गहनता से जांच की. क्राइम सीन तैयार कर करीब चार से पांच घंटे तक हुई जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.

पुलिस ने कई साक्ष्य को किया बरामद

इधर, हत्या के बाद जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा और खून से सनी हुई ईंट के अलावा कई साक्ष्य को बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की है. अब तक की जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किस वजह से हुई. थावे पुलिस का कहना है कि परिजनों से लिखित शिकायत मांगी गयी है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें