गोपालगंज. नगर थाने की पुलिस ने तुरकाहां पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई है. गिरफ्तार युवक की पहचान थावे थाने के उदंतराय के बगंरा गांव निवासी ठाकुर यादव के पुत्र अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ तुरकाहां क्षेत्र में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने तुरकाहां पुल के पास छापेमारी की. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसकी कमर से एक देसी पिस्टल और उसकी पॉकेट से दो कारतूस बरामद किये. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की. उसके खिलाफ विभिन्न अपराधों के संभावित संलिप्तता की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई के साथ ही नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी सतर्कता को साबित किया है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने का संकल्प लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है