22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : फर्जी वीजा देकर विदेश भेजने वाले फ्रॉड को सासामुसा से पुलिस ने दबोचा, कई पासपोर्ट जब्त

Gopalganj News : कुचायकोट थाना के सासामुसा त्यागी आश्रम बघउच रोड में हंस भवन में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने फर्जीवाड़े का उद्भेदन कर दिया.

गोपालगंज. कुचायकोट थाने के सासामुसा त्यागी आश्रम बघउच रोड में हंस भवन में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने फर्जीवाड़े का उद्भेदन कर दिया. भोले-भाले युवकों को विदेश में बेहतर पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम देकर फर्जी वीजा देकर ठग लिया जाता था. पुलिस ने मौके से मनबोध परसौनी गांव के आसनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा जब्त किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से विदेश भेजने वाले रैकेट की बेचैनी बढ़ी हुई है. इस गोरखधंधे में कई लोगों के शामिल होने का इनपुट पुलिस को मिला था. गिरफ्तार आसनी सिंह से पुलिस पूछताछ कर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मिली तहरीर पर की कार्रवाई कुचायकोट थाना के बघउच गांव के रहने वाले स्व चंद्रबली साह के पुत्र राजेश साह व ग्रामीणों की लिखित तहरीर में फ्राॅड की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. त्यागी आश्रम के पास बघउच रोड, हंस भवन पर छापेमारी की. विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की बात सामने आयी. पुलिस ने जांच में पाया कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगने का कार्य किया जाता है. पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित को जानकारी देने के बाद तत्काल एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट एजेंट को गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में कुचायकोट थाने में कांड दर्ज कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें