Gopalganj News : उचकागांव के प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता की हत्या में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
Gopalganj News : प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता के हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
उचकागांव. प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता के हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिल चुकी है. जल्दी ही खुलासा हो जायेगा. पुलिस अब तक 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है.
कुख्यात अक्षय यादव की पुलिस कर रही तलाश
पुलिस इस कांड में कुख्यात अक्षय यादव की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के देवरिया, गोरखपुर तथा व बिहार के मोतिहारी व दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर चुकी है. पुलिस को इसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली है. इसके साथ ही एसआइटी कुछ संदिग्ध युवकों पर निगरानी रख रही है. पुलिस टीम अक्षय यादव तथा जावेद उर्फ टुन्ना की तलाश में जुटी है. साथ में इन दोनों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है.
प्लानिंग के साथ शिक्षक की हुई थी हत्या
10 जनवरी की सुबह 9.20 बजे उचकागांव के प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव अपने घर से स्कूल झीरवा जा रहे थे. उसी समय ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दिया. उनके पांच गोली लगी थी. शूटर यह पूरी तरह आश्वस्त हो गये थे कि स्कूल जाने के दौरान ही घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस को उस लाइनर की तलाश है, जिसने घटना के दिन शिक्षक के जाने की सूचना शूटरों को दी थी.
कुख्यात अक्षय की संलिप्तता के बाद एक्शन में पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्षय यादव कुचायकोट में एक अधिवक्ता की हत्या की घटना से सुर्खियों में आया. उसके बाद कई कांडों में उसका नाम सामने आया था. अब पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मृत शिक्षक के पुत्र व प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव ने बताया कि कई माध्यमों से उनके परिवार पर खतरा होने की सूचना मिलती रही है. परिवार के लोगों को खतरा बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है