Gopalganj News : जिलेभर में कुख्यात अपराधियों के घर की कुर्की करने में जुटी पुलिस, सरेंडर कर रहे कई अपराधी

Gopalganj News : हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत जघन्य अपराध में शामिल फरार अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:00 PM
an image

गोपालगंज. हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत जघन्य अपराध में शामिल फरार अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इश्तेहार-तामिला कराने के बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिलेभर के थानों की पुलिस फरार अपराधियों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को पुलिस की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में कुख्यात नुरैन मियां समेत कई अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती की गयी. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, कई अपराधियों ने पुलिस की कार्रवाई के डर से सरेंडर कर दिया है.

घर का दरवाजा, बर्तन, चूल्हा, गैस सिलिंडर तक ले गयी पुलिस

मांझा थाने के भोजपुरवां गांव में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लूट, आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराधों में शामिल कुख्यात बदमाश के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. बताया जाता है कि शुक्रवार को मांझा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर भोजपुरवा गांव के कुख्यात बदमाश नुरैन मियां के घर कुर्की की. इस दौरान पुलिस ने कुख्यात के घर का दरवाजा, बर्तन, चूल्हा, गैस आदि को निकाल कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि कुख्यात बदमाश के विरुद्ध मांझा थाने में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कुल चार मामले दर्ज हैं. पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश पर उसके घर कुर्की की कार्रवाई की गयी है.

कुर्की के डर से चार अभियुक्तों ने किया सरेंडर

पुलिस की कुर्की-जब्ती कार्रवाई के दौरान चार अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस की दबिश से आत्मसमर्पण किये जाने के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सरेंडर करनेवालों में मीरगंज थाने के हरखौली पश्चिम टोला का अभियुक्त देवलाल यादव उर्फ जगलाल, बैकुंठपुर थाने के धर्मबारी गांव के रहनेवाले दीनबंधु ठाकुर और विश्वनाथ ठाकुर शामिल हैं.

136 अपराधियों पर पुलिस ने जारी किया था इनाम

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित की ओर से बीते नवंबर माह में जिलेभर के फरार 136 अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित की गयी थी. इनाम घोषित करने के बाद सभी अपराधियों को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से बचने के लिए सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version