Gopalganj News : न्यायालय में साक्ष्य पेश करने में नाकाम रही पुलिस, कुख्यात पप्पू श्रीवास्तव हुआ बरी
Gopalganj News : भाजपा नेता स्व कृष्णा शाही पर हत्या की नीयत से हुई फायरिंग की घटना में 11 वर्षों में पुलिस कोर्ट के समक्ष साक्ष्य पेश नहीं कर सकी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कांड के मुख्य आरोपित कुख्यात पप्पू लाल श्रीवास्तव को बरी कर दिया.
गोपालगंज. भाजपा नेता स्व. कृष्णा शाही पर हत्या की नीयत से हुई फायरिंग की घटना में 11 वर्षों में पुलिस कोर्ट के समक्ष साक्ष्य पेश नहीं कर सकी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कांड के मुख्य आरोपित कुख्यात पप्पू लाल श्रीवास्तव को बरी कर दिया.
पुलिस के अनुसंधान पर उठाये गये सवाल
बचाव पक्ष के अधिवक्ता भूलन प्रसाद व एपीपी जयराम की दलीलों व साक्ष्यों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने अभियोजन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाये हैं. कोर्ट ने पुलिस के अनुसंधान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभिलेख अवलोकन से स्पष्ट है कि अभियोजन की ओर से एक भी साक्षी को पर्याप्त अवसर मिलने के बावजूद साक्ष्य के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया. 17 मई 2021 से यह अभिलेख अभियोजन साक्ष्य के लिए दिनांक 19 नवंबर 2024 तक चला. लगभग 03 साल अभियोजन साक्ष्य के लिए यह अभिलेख लंबित रहा. अभियोजन साक्षियों पर 13 अप्रैल 2022 को समन, 24 अप्रैल 2023 को जमानतीय वारंट, 06 जनवरी 2024 को अभियोजन साक्षियों पर गैर जमानतीय वारंट, दिनांक 26 सितंबर 2024 को दस्ती समन. दिनांक 05 अक्तूबर 2024 को अभियोजन को साक्ष्य के लिए अंतिम अवसर दिया गया. न्यायालय द्वारा पर्याप्त अवसर एवं निर्देश दिये जाने के बावजूद अभियोजन द्वारा इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने में कोई रुचि नहीं दिखायी गयी. अभियोजन अपने मामले को संदेह से परे साबित करने में पूर्णतः असफल रहा.
जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय व उनके भाई सतीश पांडेय भी थे आरोपित
इस कांड में तो कृष्णा शाही की तहरीर पर सिगहा के अजय मिश्र, कटेया के बगही के आनंद मिश्र, गोरखपुर यूपी के कुशहरा चिरवाटाल के देवकी नंदन सिंह उर्फ चंदन सिंह, महाराजगंज जिले के पनियारा थाना के धनश्वरी गांव के विश्वजीत सिंह अर्फ विश्य सिंह, सीवान के बडहरिया थाना के त्रिलोकाहाता गांव के बिटटू पांडेय तथा विशंभपुर थाना के तिवारी मटिहनियां गांव के पप्पू लाल श्रीवास्तव, कटेया थाना क्षेत्र के जनता बाजार में चालक सुनील सिंह, यूपी के रहने वाला ओमप्रकाश मिश्रा, नया गांव तुलसियां के जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व तब जेल में बंद सतीश पांडेय को नामजद किया गया था.
चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान हुआ था हमला
हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले स्व मैनेजर शाही के पुत्र स्व कृष्णा शाही के फर्द बयान के पर 03 अप्रैल 14 को समय लगभग 12:30 बजे सदर अस्पताल में तहरीर दी. 10:00 बजे अपने साथी संजय राय, मुन्ना राय तथा अपने भाई उमेश शाही तथा सरकारी अंगरक्षक जयचन्द्र कुमार तथा गाड़ी ड्राइवर सुनील कुमार मांझी के साथ भाजपा के प्रत्याशी जनक राम के लिए नगर का भ्रमण करने के लिए जा रहा था कि ज्यों ही घर से निकल कर 10:15 बजे के लगभग सिगहा मोड़ से 50 गज पहले पहुंचे कि देखा हथुआ की तरफ से एक उजला रंग की स्कॉर्पियो ने ओवरटेक किया. अपनी गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी. गाड़ी रोक दी कि इतने में उक्त स्काॅर्पियो के रुकते ही गोलीबारी कर दी गयी, जिसमें वे घायल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है