Gopalganj News : राजेंद्र बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी में बर्खास्त राजस्व कर्मचारी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी कांड में फरार चल रहे बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश चंद्र मिश्र के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पां किया.
गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी कांड में फरार चल रहे बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश चंद्र मिश्र के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पां किया. भोरे थाने के अमही मिश्र गांव में कांड के आइओ अनिल कुमार की टीम रविवार को पहुंची. उनके आवास पर इश्तेहार चस्पां किया. गांव में लोगों को भी इश्तेहार को चिपकाने के साथ ही सरेंडर करने की सलाह दी.
सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई
ध्यान रहे कि 24 जनवरी तक कोर्ट में सरेंडर करने का मौका दिया गया है. अगर निर्धारित तिथि तक सरेंडर नहीं किया, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो सकती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र बस स्टैंड की जमीन को गलत तरीके से बेचने, रसीद काटने के आरोप में नगर थाना कांड संख्या 673/24 में दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त अमही मिश्र गांव के स्व. नथुनी मिश्र के पुत्र दिनेश चंद्र मिश्र की तलाश पुलिस को है. उनकी अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. इस कांड के आरोपित सीआइ जटाशंकर प्रसाद को 24 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं निलंबित सीओ मो गुलाम सरवर व अजय दुबे पर हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगायी जा चुकी है. पुलिस की जांच का दायरा अभी और बढ़ सकता है.
एसपी खुद कर रहे कांड की मॉनीटरिंग
राजेंद्र नगर बस स्टैंड की गंभीरता से जांच कराने का दावा पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित कर रहे. एसपी खुद कांड की मॉनीटरिंग भी कर रहे. पुलिस की जांच का दायरा बढ़ा, तो तत्कालीन दो सीओ भी जांच के घेरे में है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा 17 दिसंबर को तत्कालीन राजस्व कर्मचारी मो शाहिद हुसैन की संलिप्तता को पाते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सीओ को दिया है. डीएम के इस आदेश पर अबतक कांड दर्ज नहीं हो सका है.
प्रभात खबर ने किया था फर्जीवाड़े का खुलासा
राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी भू-माफियाओं के नाम पर दर्ज किये जाने का खुलासा प्रभात खबर ने 10 सितंबर के अंक में किया था. डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच की. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल दुबे ने नगर थाना में 18 सितंबर को सीओ, राजस्व कर्मचारी, सीआइ व भू-माफिया सासामुसा के चंद्रमा दुबे के पुत्र अजय दुबे के खिलाफ नगर थाना कांड सं-673/24 दर्ज करा दिया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है