गोपालगंज. चर्चित प्रखर दूबे हत्याकांड में पुलिस ने फरार अपराधियों पर कुर्की जब्ती के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. वारंट पहले से जारी है, लेकिन अब इश्तेहार और कुर्की के लिए न्यायालय में केस के आइओ ने अर्जी दी है. नगर थाने की पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सरेंडर करने के लिए आखिरी मौका दिया है. सरेंडर नहीं करने पर सभी आरोपितों की संपत्ति को पुलिस कुर्क कर लेगी. कुर्की से बचने के लिए एकमात्र विकल्प सरेंडर करना ही बचा हुआ है. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी और कानूनी कार्रवाई से फरार अपराधियों और उनके परिजनों में भी हड़कंप मचा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि हत्याकांड में चार नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी जारी रखी है. अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ऐसे में इन सभी चारों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार और कुर्की के लिए अनुमति मांगी गयी है. न्यायालय से कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस इस कांड में फरार सभी अपराधियों की संपत्ति को कुर्क कर लेगी. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. इन आरोपितों की संपत्ति होगी कुर्क प्रखर दूबे की हत्या में पुलिस ने उनके पिता नित्यानंद दूबे के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इनमें मीरगंज थाने के हरखौली गांव के रहनेवाले रामेश्वर यादव के पत्र परमेंद्र यादव, नगर थाने के कोन्हवा गांव के रहनेवाले दिनेश यादव के पुत्र अंकित यादव, विशंभरपुर थाने के हितपट्टी गांव के रहनेवाले अमरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित सिंह और साजिशकर्ता कुचायकोट थाने के बलथरी गांव के अशोक सिंह के पुत्र निरंजन शाही शामिल हैं. पुलिस इन सभी अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है. मालूम हो कि नित्यानंद दूबे के पुत्र प्रखर दूबे की गोली मारकर हत्या बीते 14 नवंबर को हुई थी. बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाने के भितभेरवा गांव के पास वार्ड एक में शाम के करीब 5:15 बजे घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने प्रखर को तीन गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. हत्याकांड के विरोध में लोगों ने 21 नवंबर को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला था और पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी. हाइ प्रोफाइल हत्याकांड होता देख पुलिस भी एक्शन में आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है