24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बड़हरा में बंधक बने युवक को मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर हमला, लाठीचार्ज और पथराव में 23 घायल

Gopalganj News : गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव में एक मकान में बंधक बने युवक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया. हमले में थानेदार समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गये.

कुचायकोट. गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव में एक मकान में बंधक बने युवक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया. हमले में थानेदार समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, पुलिस कैंप की हुई है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. वहीं, घटना को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने गांव में स्थिति नियंत्रण में बताया है.

यह है पूरा मामला

बड़हरा गांव में सत्यनारायण सिंह और हृदया साह के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार को हृदया साह का पुत्र राजेश कुशवाहा बाजार करने निकला. रास्ते में सत्यनारायण सिंह के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और मकान में बंद कर बंधक बना लिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और डायल-112 को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. डायल-112 पहुंची, तो काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और उग्र होकर मकान में बंधक बने युवक को मुक्त कराने और बंधक बनानेवाले लोगों को मकान से बाहर निकालने की मांग करने लगे. स्थिति तनावपूर्ण देख डायल-112 ने थाने को सूचना दी और थानाध्यक्ष आशीष कुमार समेत पुलिस बल को बुला लिया. गोपालपुर पुलिस के पहुंचते ही लोग उग्र हो गये और पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए बंधक बने मकान पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस को बचाव और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए में लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के दौरान लोगों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की कार्रवाई में जुटी रही, किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

थानेदार समेत नौ पुलिसकर्मी घायल

ग्रामीणों के पथराव में गोपालपुर के थानेदार आशीष कुमार समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये. इन सभी पुलिसकर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में इलाज कराया गया. घायलों में आशीष कुमार, सिपाही विनय सिंह, दिनेश सिंह, संतोष कुमार, ललन सिंह, सवालिया राय, उदय कुमार, मुकेश कुमार यादव, जवाहर लाल प्रसाद शामिल हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से एफआइआर दर्ज नहीं की गयी थी.

लाठीचार्ज में 13 लोग हुए घायल

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के लाठीचार्ज में राजेश कुशवाहा के परिजन व ग्रामीण समेत 13 लोग घायल हुए. इनमें पांच महिलाएं रजनी देवी, रजांती देवी, आशा देवी, कविता कुमारी और काजल कुमारी शामिल हैं. वहीं, रवि कुमार, सोनू कुमार सिंह, शंभू सिंह, विजय सिंह, अर्जुन कुशवाहा, नूर आलम, शैलेश कुशवाहा, नंद कुमार सिंह व राजेश कुशवाहा भी घायल हुए हैं. घायलों का कहना है कि थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें