Gopalganj News : चप्पे-चप्पे पर पुलिस और मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

Gopalganj News : जिले में पांचवें चरण में सदर, कुचायकोट, थावे एवं मांझा प्रखंडों में पैक्स चुनाव 03 दिसंबर को हो रहा है. चार प्रखंडों की 52 पैक्स के लिए 200 मतदान केंद्रों पर कुल 122457 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:19 PM
an image

गोपालगंज. जिले में पांचवें चरण में सदर, कुचायकोट, थावे एवं मांझा प्रखंडों में पैक्स चुनाव 03 दिसंबर को हो रहा है. चार प्रखंडों की 52 पैक्स के लिए 200 मतदान केंद्रों पर कुल 122457 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. संबंधित प्रखंडों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए सोमवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी जोनल पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में की गयी. तीन चरणों का निर्वाचन भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण कराने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गयी.

सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश

इसी प्रकार आगामी पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव को भी भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक कराने के लिए पूरी तन्मयता एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों की 200 मीटर परिधि में किसी भी पैक्स प्रत्याशी व उनसे संबंधित कोई कार्यालय नहीं होना चाहिए. उस परिधि में किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेगी, सभी दुकानें बंद रहेंगी. मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी मोबाइल फोन लेकर नहीं रहेगा. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पारदर्शी निष्पक्ष, तटस्थ और सक्रिय रहेंगे. मतदान प्रारंभ होने के पूर्व का समय अति महत्वपूर्ण होता है. ससमय अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. नियमानुकूल निर्वाचन से हट कर किसी प्रकार की गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

मतदान केंद्रों पर दो घंटे पहले पहुंचकर संभाली कमान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने से संबंधित मतदान केंद्र एवं क्षेत्र का फीड बैक लें. आवश्यकता के अनुसार पूरी तैयारी के साथ अपने कार्यस्थल पर सतर्क रहें. दो घंटे पूर्व पहुंचकर सक्रिय हो जाएं, मतदान की पूरी प्रक्रिया में आपका आचरण निष्पक्ष रहने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए. जब तक सभी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र से निकलकर मत पेटिका सुरक्षित जमा करते हैं, तब तक सभी अपनी जिम्मेदारी पर बने रहेंगे. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि वे अपने से संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल से मिलकर समन्वय स्थापित कर लें. सभी अपने से संबंधित मतदान केंद्रों को आज ही घूम कर कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार, रूट के साथ-साथ व्यवस्थाओं की जांच पुनः कर लें. साथ ही मतदान केंद्र के आसपास के लोगों से बातचीत कर स्थितियों का आकलन करना सुनिश्चित कर लेंगे.

4:30 बजते ही उल्टी गिनती के साथ पर्ची लाइन में लगे वोटरों को दें पर्ची

एसडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी के साथ पीठासीन पदाधिकारी का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, जिससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुविधा रहे. मतदान केंद्रों पर प्रातः 5:00 बजे पहुंच कर मतदान संबंधी सभी प्रकार की तैयारी यथा पोलिंग एजेंट की नियुक्ति एवं अन्य आवश्यक कार्य ससमय कराते हुए निर्धारित समय प्रातः 7:00 बजे पूर्वाह्न से मतदान प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे. मतदान समाप्ति के समय तक शत-प्रतिशत मतदान हो जाये, इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराना है. मतदान केंद्र के आसपास भीड़ इकट्ठा नहीं होने देंगे, मतदान समाप्ति का समय अपराह्न 4:30 निश्चित है. मतदान समाप्ति के समय यदि मतदाताओं की लाइन लगी हो, तो इस परिस्थिति में 4:30 बजते ही उल्टी गिनती के साथ पर्ची लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वितरित करते हुए मतदान केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर देंगे. किसी भी परिस्थिति में 4:30 बजे के बाद कोई भी मतदाता अंदर नहीं जाना चाहिए. इसके लिए पूर्व से ही मुख्य द्वार बंद करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे. यह भी ध्यान रखेंगे की 4:30 बजे पंक्तिबद्ध मतदाताओं में पहले नंबर के मतदाता को अंतिम नंबर का पर्ची वितरण किया जाये. मतदान अवधि में मतदान केंद्र के अंदर कोई भी पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी का प्रवेश वर्जित होगा.

मांझा की 14 पैक्स के लिए 48 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

मांझा प्रखंड में पैठान पट्टी ,सिपाहाखास, मांझा पश्चिमी, जगरनाथा, मधुसरया, गौसियां, निमुइयां, भैंसही, पुरैना, कोईनी, कर्णपुरा ,शेखपरसा, सफापुर और बथुआ कुल 14 पैक्स के लिए 48 मतदान केंद्रों पर 30064 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version