Gopalganj News : अपराध, मादक पदार्थ या शराब के धंधे में लिप्त होने पर जमानत रद्द करायेगी पुलिस
Gopalganj News : पुलिस अब अपराध और शराब तस्करी को रोकने के लिए एक नया कदम उठा रही है. यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से शराब की तस्करी पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस ने एक ठोस योजना तैयार की है.
गोपालगंज. पुलिस अब अपराध और शराब तस्करी को रोकने के लिए एक नया कदम उठा रही है. यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से शराब की तस्करी पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस ने एक ठोस योजना तैयार की है. इसके तहत, जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों और शातिर अपराधियों के घर जाकर पुलिस सत्यापन करेगी कि वे मुख्य धारा से जुड़े हैं या नहीं.
होली को लेकर विशेष रूप से उठाया गया कदम
अगर पुलिस को किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या शराब तस्करी में लिप्त होने की जानकारी मिलती है, तो जमानत रद्द करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. पुलिस का यह कदम विशेष रूप से होली और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. हाल के दिनों में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों के द्वारा क्राइम और शराब तस्करी किये जाने की शिकायतें आयी हैं. इस संदर्भ में पुलिस को सूचना मिली है कि जमानत पर निकले तस्कर फिर से शराब तस्करी के गोरखधंधे में लगे हुए हैं. इसके अलावा, कुछ अपराधी जमानत पर निकलने के बाद अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. इस कारण पुलिस ने इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
जेल से बाहर निकले अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने हाल ही में एक क्राइम मीटिंग की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे जेल से बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें. इसके अलावा, शराब तस्करी के करीब पांच हजार मामलों पर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है और डेढ़ सौ से ज्यादा मामलों में जल्द ही फैसला आने वाला है. आपराधिक वारदातों और शराब तस्करी को अंजाम दे रहे बड़े माफिया अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब और नेपाल में पनाह ले रहे हैं. पुलिस अब इन राज्यों में भी अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. फरार अपराधियों की संपत्ति भी कुर्क की जा रही है. इसके लिए एसपी ने पुलिस को वारंट और इश्तिहार की प्रक्रिया समय पर पूरी करने का निर्देश दिया है.
अन्य प्रदेशों की पुलिस से लिया जा रहा सहयोग
पुलिस सीमावर्ती इलाकों में यूपी, पंजाब और हरियाणा पुलिस के सहयोग से भी कार्रवाई कर रही है. यूपी के देवरिया, कुशीनगर, भाटपार रानी और पटहेरवा जैसे इलाकों में बिहार-यूपी पुलिस मिलकर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप कई अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. एसपी ने कहा, शराब तस्करों और अपराधियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस पहल कर रही है. इसके लिए जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस का यह अभियान शराब तस्करी और अपराध पर काबू पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है