गोपालगंज. वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं, मगर गोपालगंज में मठ-मंदिरों में भगवान खुद चोरों के निशाने पर रहे हैं. पिछले एक दशक में कीमती मूर्तियों की हुईं चोरी की वारदातों ने पुलिस को भी भगवान की सिक्यूरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. यहां के मठ-मंदिरों के कीमती मूर्तियों पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों की नजर है.
रात में गश्त बढ़ाने का निर्णय
भगवान के घर में चोरी की घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने रात में गश्त बढ़ाने का डिसिजन लिया है. साथ ही विजयीपुर, कटेया, हथुआ व फुलवरिया समेत जिलेभर के मठ-मंदिरों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच स्थानीय पुलिस को करने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मठ-मंदिरों में स्थापित कीमती मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर मंथन भी शुरू कर दिया है.
अष्टधातु मूर्तियों का अब तक नहीं मिला सुराग
जिलेभर के मठ-मंदिरों से चोरी की गयी अष्टधातु मूर्तियों में कई मूर्तियों का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका. कटेया में राम-जानकी मंदिर, बनौरा राम-जानकी मंदिर से तीन अष्टधातु मूर्ति, कटेया के घुर्नाकुंड में 65 मूर्तियों की चोरी, विजयीपुर के चरखिया मठ से राम-जानकी की मूर्ति चोरी, नगर थाने के बंजारी मठ से हुई थी राम-जानकी की चोरी का अब तक सुराग नहीं मिल सका.
सुरक्षा की जांच करेगी पुलिस : एसपी
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मठ-मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग है. ठंड के मद्देनजर सभी थानों की पुलिस को मठ-मंदिर, रिहायशी इलाका, मार्केट की दुकानों और सुनसान जगहों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है