गोपालगंज. पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करायी जाती है, लेकिन कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोपालगंज में कुछ नया देखने को मिल रहा है. यहां प्रतिदिन शाम में स्पेशल क्लास लग रही हैं, जिसमें इंजीनियरिंग के छात्र नहीं, बल्कि दियारा क्षेत्र के सरकारी व प्राइवेट के कक्षा छह से 10वीं कक्षा के छात्र पढ़ाई करते हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक इन छात्रों को पॉलिटेक्निक, आइटीआइ तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. इस क्लास में शामिल होने वाले 100 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला लिया है. इस कॉलेज में भी बढ़ी स्थानीय छात्रों की संख्या पहल कार्यक्रम के तहत पिछले दो सालों से चल रहे इस क्लास के कारण इस कॉलेज में भी स्थानीय छात्रों की संख्या बढ़ी है. बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का दाखिला होता है. सिपाया के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन के आंकड़े को देखें, तो दो साल पहले इस कॉलेज में गोपालगंतज जिले के छात्रों की संख्या छह से सात थी. अब यहां गोपालगंज जिले के छात्रों की संख्या 60 से 70 बच्चे गोपालगंज के हैं, जिनका नामांकन पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ है. बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत पहल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत यहां के स्थानीय छात्रों को नि:शुल्क प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. इस क्लास में छात्रों को फीजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलोजी, मैथ तथा रीजनिंग पढ़ायी जाती है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा संचालित पहल क्लास में फिलहाल 357 छात्र- छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें 10वीं क्लास के 127 छात्र व 109 छात्राएं, नौवीं कक्षा के 81 छात्र व 26 छात्राएं, आठवीं तथा अन्य कक्षाओं के 18 छात्र व 21 छात्राएं शामिल हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक को इसके लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इससे वे चूकते नहीं. प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार बताया कि कॉलेज के शिक्षक प्रिंस कुमार पाठक को पहल क्लास का समन्वयक तथा पूजा कुमारी को सह समन्वयक बनाया गया है. अन्य शिक्षक भी इसमें काफी सहयोग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है