10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : जिले के तीन केंद्रों पर हुई स्नातक फाइनल इयर की प्रैक्टिकल परीक्षा

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के फाइनल इयर के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो गयी.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के फाइनल इयर के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. प्रैक्टिकल परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में परीक्षा हो रही है. महेंद्र महिला कॉलेज को होम साइंस के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पहले दिन 122 छात्राओं ने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी. पहले पाली में 85 तथा दूसरे बारे में 37 छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुई. परीक्षा देने आयीं छात्राओं से सबसे पहले रिकॉर्ड बुक चेक किया गया. रिकॉर्ड बुक नहीं लाने वाली छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया. रिकॉर्ड बुक जमा करने के बाद से प्रैक्टिकल हुआ. इसके बाद से वाइवा लिया गया. तीनों सेक्शन में पूर्व से निर्धारित अंकों के अनुसार मार्किंग हुई. केंद्र की परीक्षा नियंत्रक प्रो. अंजू कुमारी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए रिकॉर्ड बुक हर हाल में अनिवार्य है. यहां मनोविज्ञान की परीक्षा भी दो पालियों में हुई.

केआर कॉलेज में चार विषयों का हुआ प्रैक्टिकल

केआर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में गुरुवार से भौतिकी व रसायन शास्त्र की परीक्षा ली गयी. शुक्रवार से जूलाॅजी तथा बॉटनी की परीक्षा ली गयी. उधर आर्ट्स ब्लॉक में पहले दिन दो पालियाें में भूगोल तथा मनोविज्ञान की परीक्षा ली गयी. प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जा रही है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को गोपेश्वर कॉलेज में किसी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू नहीं हुई. शुक्रवार से साइंस के चार विषयों का प्रैक्टिकल शुरू हो जायेगा. यहां भौतिकी, रसायन शास्त्र, बॉटनी तथा जूलॉजी के ऑनर्स का प्रैक्टकिल दो दिन होगा. इसमें गोपेश्वर कॉलेज के दोनों सत्र के छात्र 29 नवंबर को परीक्षा देंगे. वहीं एसएमडी कॉलेज के दोनों सत्र के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें