Gopalganj News : मिंज स्टेडियम में वीमेंस खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूरी, 24 टीमें लेंगी हिस्सा
Gopalganj News : शनिवार से मिंज स्टेडियम में महिला खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी. इस प्रतियोगिता में अलग- अलग राज्यों की 24 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियाेगिता के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने अलग-अलग विभाग के पदाधिकारी तथा आयोजन के लिए बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियाें की समीक्षा की.
गोपालगंज. शनिवार से मिंज स्टेडियम में महिला खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी. इस प्रतियोगिता में अलग- अलग राज्यों की 24 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियाेगिता के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने अलग-अलग विभाग के पदाधिकारी तथा आयोजन के लिए बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियाें की समीक्षा की.
खेल पदाधिकारी ने आयोजन को लेकर दी जानकारी
बैठक की शुरुआत में खेल पदाधिकारी ने आयोजन को लेकर की गयीं तैयारियों से डीएम को अवगत कराया. इसके बाद डीएम ने कहा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि कोषांग में शामिल अन्य अधिकारी तथा कर्मियों से सहयोग लेकर कोषांग के कार्य को अच्छे से पूरा करें, ताकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सके. इससे राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर संदेश जायेगा. डीएम ने नगर परिषद को मिंज स्टेडियम तथा खिलाड़ियाें के आवासन स्थल की साफ- सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को ठीक कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को मिंज स्टेडियम में मेडिकल टीम की तैनाती तथा एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीइओ योगेश कुमार, सीएस डॉ वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.
पहली बार गोपालगंज को मिली राष्ट्रीय प्रतियाेगिता की मेजबानी
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा खो-खो संघ के संयुक्त प्रधान में खेलो इंडिया सब जूनियर व जूनियर वूमेंस खो- खो लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसकी मेजबानी पहली बार गोपालगंज को मिली है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 दिसंबर को होगा, वहीं इसका समापन 30 दिसंबर को होगा. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से 24 टीम हिस्सा लेंगी. इसमें 422 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसमें खो- खो के खिलाड़ी, टीम प्रभारी, प्रशिक्षक तथा तकनीकी पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के रहने के लिए अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रतिभागियों के ठहरने के लिए तीन जगहों पर व्यवस्था की गयी है. शहर एसएस बालिका स्कूल में सभी बालिका खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. वहीं दल प्रभारी, प्रशिक्षक और तकनीकी पदाधिकारियाें के रहने के लिए शंभू मैरेज हॉल और जिला परिषद के विवाह भवन में व्यवस्था की गयी है.आयोजन के लिए बनाये गये हैं 12 कोषांग
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से 12 कोषांगों का गठन किया गया है. प्रत्येक काेषांग में एक नोडल पदाधिकारी, दो सह मॉडल पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. गठित कोषांगों में आवास स्थल कोषांग, भोजन कोषांग, परिवहन कोषांग, रजिस्ट्रेशन सह प्रमाणपत्र जांच कोषांग, उद्घाटन सह समापन कोषांग, मार्च पास्ट तथा मीडिया कोषांग आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है