गोपालगंज. नये साल के मद्देनजर मद्य निषेध विभाग ने जिलेभर में अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है. खासकर यूपी-बिहार सीमा पर शराब तस्करी और शराब पीनेवालों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पिछले 72 घंटों में 87 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है, जिनमें से 75 शराब पीनेवाले और 12 शराब तस्कर शामिल हैं. मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार ने जानकारी दी कि नये साल के जश्न के दौरान शराब तस्करी और शराब सेवन की घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जांच के लिए हैंड स्कैनर मशीन का हो रहा इस्तेमाल
इस अभियान में यूपी से सटे चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. तीन दिनों के भीतर सात वाहन पकड़े गये, जिनमें 2100 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गयी है. उन्होने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के लिए हैंड स्कैनर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि अन्य चेकपोस्टों पर भी विशेष टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा शराब पीकर यूपी से आनेवाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है, जिससे शराब पीकर वाहन चलानेवालों को तुरंत पकड़ा जा सके. मद्य निषेध विभाग की यह छापेमारी और सख्त कार्रवाई शराब माफियाओं और तस्करों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रही है. विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे और अधिक सतर्क रहें और तस्करों को जिले में घुसने से रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करें. एसपी अवधेश दीक्षित ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी हालत में तस्करों को जिले में पनाह नहीं दी जायेगी और उन्हें सख्त सजा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
शराब तस्करी पर बढ़ी सख्ती
शराब तस्करी और अवैध शराब के कारोबार से निबटने के लिए मद्य निषेध विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. आगामी दिनों में शराब की तस्करी को रोकने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जायेंगे. साथ ही शराब पीने और अवैध शराब रखनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. इस अभियान के दौरान जिलेभर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीमों को सजग किया गया है. इन प्रयासों से विभाग को यह उम्मीद है कि शराब के अवैध कारोबार पर काबू पाया जा सकेगा और नये साल में शराब सेवन पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है