फुलवरिया. प्रखंड की ग्राम पंचायत राज गोसाई मांझा गांव स्थित संचालित श्री बलदेव उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कुशल युवा कार्यक्रम तथा स्वयं सहायता भत्ता योजना से संबंधित कैंप आयोजित किया गया. इसमें उक्त योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपस्थित छात्रों को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों आदि को दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायत के मुखिया आनंद मोहन राय ने कहा कि युवा शक्ति से ही बिहार की प्रगति संभव है. बिहार सरकार इन युवाओं की प्रगति के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसमें कंप्यूटर प्रशिक्षण (कुशल युवा कार्यक्रम), स्वयं सहायता भत्ता तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. सरकार प्रखंड स्तर पर केंद्र खोलकर बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षित कर रही है. इसके अलावा, जो रोजगार के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, उन्हें भी तरह-तरह की सुविधा दी रही है. इसके अलावा उच्च योग्यता प्राप्त करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं, जो पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, उनके लिए भी सरकार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी है. पैसे के अभाव में कोई छात्र शिक्षा से वंचित न हों कार्यक्रम में पहुंचे डीआरसीसी से धीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उच्च योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं पैसे के अभाव में अपनी शिक्षा को अधूरा न छोड़ें, उनके लिए अधिकतम चार लाख तक रुपये का शिक्षा लोन दिया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया भी बेहद ही आसान है. पैसे के अभाव में कोई छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित न हों, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार शर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर खरी उतर रही हैं. हम सभी के प्रयास से बस उसे मार्गदर्शन की आवश्यकता है. प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की यह योजनाएं अभूतपूर्व सहयोग दे रही हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र की भी प्रतिभाएं उभर रही हैं. बैठक में उपस्थित कौशल कर्मी शिक्षक विजय कुमार शर्मा, अनूप कुमार राम ने भी योजनाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. छात्र-छात्राओं ने भी पदाधिकारियों से विभिन्न प्रश्नों का समाधान जाना. मौके पर शिक्षकों में परमेश्वर यादव, त्रिदीप राजभर, अमित कुमार, अजय कुमार, अवध कुमार गुप्ता, नेहा निषाद, गजल फिरदौस, सरफराज अहमद, अबरार आलम, रामप्रवेश कुमार तथा दिवाकर कुमार तिवारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है