Gopalganj News : शिक्षक हत्याकांड में कुख्यात अक्षय यादव की गिरफ्तारी के लिए यूपी व दियारे में छापेमारी

Gopalganj News : स्थानीय प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी व उचकागांव के प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:25 AM
an image

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी व उचकागांव के प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस कुख्यात अक्षय यादव की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के देवरिया, गोरखपुर तथा व बिहार के मोतिहारी व दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर चुकी है. हालांकि पुलिस को इसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली.

कुछ संदिग्धों पर रखी जा रही निगरानी

इसके साथ ही एसआइटी कुछ संदिग्ध युवकों पर निगरानी रख रही है. पुलिस टीम अक्षय यादव तथा जावेद उर्फ टुन्ना की तलाश में जुटी है. साथ में इन दोनों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है. अक्षय यादव को कुचायकोट में एक अधिवक्ता की हत्या में शामिल होने के बाद उसे नामजद करते हुए जेल भेजा गया था. उसके बाद कई कांडों में उसका नाम सामने आया था.

हत्याकांड के पूर्व शूटरों ने की थी रेकी

पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि घटना के पूर्व शूटरों ने शिक्षक के आने जाने की टाइम को लेकर रेकी की थी. शूटर यह पूरी तरह आश्वस्त हो गये थे कि स्कूल जाने के दौरान ही घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस को उस लाइनर की तलाश है, जिसने घटना के दिन शिक्षक के जाने की सूचना शूटरों को दी थी.

हत्या को लेकर पूर्व में परिजनों ने जतायी थी आशंका

शिक्षक अरविंद यादव की हत्या को लेकर परिजनों ने आशंका पूर्व में जाहिर की थी. लेकिन इस मामले में कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. मृत शिक्षक के पुत्र व प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव ने बताया कि कई माध्यमों से उनके परिवार पर खतरा होने की सूचना मिलती रही है. लेकिन कोई धमकी नहीं आने से इसे हम लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया.

गिरफ्तार मुखिया समेत अन्य आरोपित भेजे गये जेल

शिक्षक अरविंद यादव की हत्या में नामजद आरोपितों में से गिरफ्तार तीन को पुलिस टीम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में झिरवां पंचायत के मुखिया व पिपराही निवासी मो. नजीर आलम, शकील ऊर्फ झून्ना तथा श्यामपुर गांव निवासी व भाजपा नेता नीरज सिंह शामिल हैं. रविवार को उचकागांव थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस टीम उनको पकड़ लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version