Gopalganj News : प्राइवेट स्कूलों में फ्री नामांकन व पढ़ाई के लिए 25 तक पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन

Gopalganj News : प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निः शुल्क शिक्षा मिलेगी. इन सीटों पर नामांकन और पढ़ाई के लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. सत्र 2025-26 में इन सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:17 PM
an image

गोपालगंज. प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निः शुल्क शिक्षा मिलेगी. इन सीटों पर नामांकन और पढ़ाई के लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. सत्र 2025-26 में इन सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

15 फरवरी को स्कूल किया जायेगा आवंटित

इस लाभ के लिए योग्य छात्रों को 25 जनवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का सत्यापन किया जायेगा. 15 फरवरी को स्कूल आवंटित किया जायेगा. इसके बाद 16 से 28 फरवरी के बीच आवंटित स्कूलों में छात्र नामांकन लेंगे. नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन सीटों पर नामांकन को लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक की ओर से सभी डीइओ को आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिया गया है. गाइडलाइन जारी होते ही सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक की तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया.

आरटीइ के तहत एक चौथाई सीटों पर मुफ्त में पढ़ेंगे बच्चे

शिक्षा का अधिकार आरटीइ के प्रावधानों के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी व समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन करना है. इनकी पढ़ाई भी बिना किसी शुल्क के पूरी करानी है. बताया कि नामांकित बच्चों को विवरण विभाग को भी देना होगा. विभाग की ओर से नामांकन प्रक्रिया की लगातार मॉनीटरिंग भी की जायेगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी.

ज्ञानदीप पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन

आरटीइ के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री नामांकन के लिए विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अभिभावक या बच्चे अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन के लिए बच्चों का जन्म दो अप्रैल 2017 से एक अप्रैल 2019 के बीच का होना चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले बच्चों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

पांच स्कूलों का देना है विकल्प

रजिस्ट्रेशन के समय अभिभावक या बच्चे को अपने नजदीक के पांच प्राइवेट स्कूलों का चयन करना होगा. चयनित स्कूलों में किसी एक स्कूल को आवंटित किया जायेगा, जहां छात्रों का नामांकन होगा. चयनित स्कूल से एक किलोमीटर के अंदर रहने वाले बच्चों को पहली प्राथमिकता मिलेगी.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर निः शुल्क नामांकन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की जानकारी सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों को दे दी गयी है.

राजन कुमार, डीपीओ, सर्वशिक्षा अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version