Gopalganj News : कुख्यात व इनामी शराब माफिया राजू गिरफ्तार, आधा दर्जन कांडों में था वांछित, भेजा गया जेल
Gopalganj News : गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी व इनामी शराब माफिया राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. बरौली थाने की पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर गांव से गिरफ्तारी की है.
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी व इनामी शराब माफिया राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. बरौली थाने की पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर गांव से गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी पर डकैती के अलावा शराब तस्करी के आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं और एसपी अवधेश दीक्षित ने इस पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने इनाम घोषित होने के बाद साफापुर गांव के रहनेवाले फरार अपराधी राजू की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया.
पुलिस को मिल गया था लोकेशन
पुलिस को जैसे ही राजू कुमार का लोकेशन उसके घर के पास मिला, छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार बरौली थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्करी के चार मामले दर्ज हैं. वहीं, मांझा थाने में भी बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत एक केस दर्ज है. इसके अलावा महम्मदपुर थाने में डकैती का मामला साल 2017 में दर्ज है. राजू कुमार के आपराधिक इतिहास को देखते हुए एसपी ने इनाम वाले अपराधियों की सूची में इसे शामिल किया था. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तारी करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में प्रस्तुत किया और जेल भेज दिया. कार्रवाई में बरौली थाने की पुलिस के अलावा मांझा और महम्मदपुर थाने की पुलिस भी शामिल रही और गिरफ्तार अपराधी से अपने केस के बारे में पूछताछ भी की है. पुलिस ने इसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है