9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के नवीकरण में धांधली, मंत्री ने दिया जांच का आदेश

Gopalganj News : गन्ना उद्योग विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई.

गोपालगंज. गन्ना उद्योग विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई. बरौली विधायक रामप्रवेश राय की पहल पर बैठक में जिला 20- सूत्री समिति के नव मनोनीत सदस्यों का परिचय प्राप्त करने एवं बैठक में उपस्थित होने के लिए शुभकामनाएं देने के बाद गत बैठक की कार्रवाई के अनुपालन से डीडीसी द्वारा अवगत कराया गया.

विधान पार्षद ने जतायी आपत्ति

इस क्रम में अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी के नवीकरण के संबंध में गलत प्रतिवेदन देने के कारण विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह के द्वारा आपत्ति की गयी तथा अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री के द्वारा डीएम से संपूर्ण मामले की गहन जांच अपनी देखरेख में 21 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा खेद प्रकट करते हुए उनसे कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में हम के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा द्वारा जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई से प्राप्त परिवाद की जांच के मामले में हुई लीपापोती का आरोप लगाते हुए जिला 20 सूत्री समिति के समक्ष पूरे निष्पक्ष ढंग से जांच करने की मांग की गयी. कई सदस्यों द्वारा लिखित रूप में जन उपयोगी मामलों के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया. इस संबंध में प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई का आश्वासन जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

सासामुसा चीनी मिल का मामला कोर्ट में लंबित

चीनी मिलों में घटतौली की मिल रही नियमित शिकायतों के मद्देनजर बरौली विधायक के साथ-साथ अन्य बीस सूत्री सदस्यों के द्वारा भी गन्ना किसानों के हो रहे शोषण के संबंध में डीएम से अनुरोध किया गया. सरकारी धर्म कांटा के अधिष्ठापन के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजने का अनुरोध किया. सदस्यों के अनुरोध के आलोक में अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री ने कहा कि सासामुसा चीनी मिल का मामला न्यायालय में लंबित है, जिसके संबंध में आदेश प्राप्त होने पर किसानों एवं कर्मचारियों के भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. साथ ही सासामुसा चीनी मिल को पुनः संचालित करने का भी प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें