Gopalganj News : बिजली के स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया जिले के सभी प्रखंडों पर धरना
Gopalganj News : स्मार्ट बिजली मीटर के नाम पर राज्य सरकार बिहार की जनता को लूट रही है, देश में सबसे कम प्रति आय वाले राज्य में एनडीए सरकार महंगी बिजली देकर राज्य की जनता पर अत्याचार कर रही है. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने यह बातें राजद द्वारा आयोजित प्रखंडस्तरीय धरना के क्रम में गोपालगंज प्रखंड मुख्यालय पर धरना को संबोधित करते हुए कहीं.
गोपालगंज. स्मार्ट बिजली मीटर के नाम पर राज्य सरकार बिहार की जनता को लूट रही है, देश में सबसे कम प्रति आय वाले राज्य में एनडीए सरकार महंगी बिजली देकर राज्य की जनता पर अत्याचार कर रही है. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने यह बातें राजद द्वारा आयोजित प्रखंडस्तरीय धरना के क्रम में गोपालगंज प्रखंड मुख्यालय पर धरना को संबोधित करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि बिहार के लगभग शत प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद उनकी बिजली का बिल दोगुना हो गया है . पूरे बिहार से ऐसी ही शिकायतें मिल रही हैं, सरकार बताये कि ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर में व्यापक गड़बड़ी है, यदि मान लिया जाये कि हर घर से सिर्फ 100 रुपये का फर्जीवाड़ा हो रहा है तब भी सरकार बिहार भर के लोगों से हर माह हजारों करोड़ रुपये अवैध रूप से वसूल रही है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने स्मार्ट बिजली मीटर को स्मार्ट चीटर मीटर की संज्ञा देते हुए कहा कि इस मीटर का मुद्दा हर घर से जुड़ा हुआ है और हर घर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ आवाज उठ रही है. राजद की मांग है मीटर इतना तेज क्यों चल रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन होना चाहिए. श्री राजू ने कहा कि नये मीटर लगाने के पूर्व सरकार वर्तमान के 50 लाख उपभोक्ताओं के शंका-संदेह को दूर कर उन्हें संतुष्ट करे. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के गजट में स्मार्ट मीटर लगाने की कोई बाध्यता नहीं है. राजद द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में भी स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ आज धरना दिया गया. कार्यक्रम में मोहित गुप्ता, बिट्टू चौरसिया, शाहिद अली आदि मौजूद थे. बरौली में धरना देकर स्मार्ट मीटर का राजद ने जताया विरोध बरौली. चीटर मीटर नहीं चलेगा, चीटर मीटर हाय-हाय, सरीखे नारों से प्रखंड परिसर मंगलवार को करीब 10 बजे सुबह से गूंज रहा था. यहां राजद कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में हाथों में बैनर तथा नारा लिखी तख्तियां लेकर एक दिवसीय धरना को लेकर पहुंचे थे. करीब 11 बजे राजद के जिलास्तरीय नेता पहुंचे और प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, पूर्व लोस प्रत्याशी सुरेंद्र राम महान आदि ने बीडीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रभारी जहांगीर आलम, ओम बाबू, ब्रजेश यादव, योगेंद्र राय, मुन्ना मियां, सोनू कुमार सिंह, सत्येन्द्र मंडल, नागेंद्र पहलवान, रामपुकार यादव, दीपक सहनी, संदीप राम, काशीनाथ यादव, रफीक आलम, आनंद यादव, राहुल यादव, निकेश सोनी, मो. शमशाद, आमिर फैजान सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है